Breaking News

बीते वर्ष पुलिस द्वारा 5196 अभियुक्तों की गिरफ्तारी,63 हथियारों की बरामदगी




लाइव खगड़िया : वर्ष 2018 विदा हो चुका है और नव वर्ष के रूप में 2019 ने दस्तक दे दी है.साथ ही बीते वर्ष मिली उपलब्धियों व चुनौतियों पर मंथन का दौर भी शुरू हो चुका है.इस कड़ी में पुलिस की उपलब्धियों पर यदि नजर डालें तो पुलिस कप्तान मीनू कुमारी के नेतृत्व में बीते वर्ष जनवरी से दिसंबर तक जिले के विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा 644 मुख्य अभियुक्त सहित कुल 5,196 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई.जिसमें से 3,136 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.इन गिरफ्तारियों में हत्या जैसे संगीन मामले के 110,डकैती के 12,लूट कांड के 41 व फिरौती के लिए अपहरण मामले का 2 अभियुक्त शामिल हैं.

जहां तक बीते वर्ष जिले में आर्म्स के बरामदगी का मामला है तो इस दौरान 260  कारतूस व 10 खोखा सहित कुल 63 हथियार पुलिस के द्वारा बरामद किया गया.साथ ही दो मिनी गण फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया.



जबकि 2,802 वारंट एवं 206 कुर्की का निष्पादन किया गया.बीते साल जिले में यातायात अधिनियम के तहत कुल 19,847 वाहन पर जुर्माना ठोका गया.जिससे कुल 42,18,440 रूपये की राशि जुर्माना के तौर पर वसूली गई.

जबकि मद्य निषेध के तहत 1,233 लीटर देसी एवं 7,921 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई.साथ ही 1,246 किलो गांजा भी जब्त किया गया.

बात यदि कांडों के निष्पादन की करें तो बीते साल 1,062 विशेष व 2,407 अविशेष सहित कुल 3,467 कांडों का निष्पादन किया गया.जबकि 1,115 विशेष व 423 अविशेष सहित कुल 1,538 कांड लंबित रहे.बहरहाल इस वर्ष इन कांडों का निष्पादन जिला पुलिस के लिए एक चुनौती होगी.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!