Breaking News

5 सूत्री मांगों को लेकर युवाशक्ति व जाप कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय भूख हड़ताल




लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को 5 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव तथा संचालन युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया.

मौके पर संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्ट शिक्षा व चिकित्सा व्यावस्था के खिलाफ एवं छात्र व किसानों की समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा सड़क से सदन तक लगातार संघर्ष किया जा रहा है.बाबजूद इसके बिहार सरकार इन सभी मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है.



वहीं जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि बिहार में हत्या और अपहरण जैसे एक आम बात हो गई है.ग्रामीण स्तर से लेकर राजधानी तक अपराधियों का बोलबाला है.लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.

जबकि युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास,छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन राणा आदि ने कहा कि बिहार को सूखा ग्रस्त घोषित करने में भी बिहार सरकार दोहरी निति अपना रही है.जिस क्षेत्र में वर्षा हुआ वह सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित और जिस क्षेत्र में वर्षा नहीं हुआ उसे सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया गया.साथ ही जिले के बेलदौर प्रखंड के चोढ़ली गांव निवासी मनोज मंडल का 18 दिनों से गायब पुत्र पीआर आनंद की बरामदगी नहीं होने पर पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठाये गये.

वहीं रवि चौरसिया,आलम राही,सर्वजीत पांडेय,श्रीकांत पौद्दार,संजय सिंह,नंदन कुमार आदि ने कहा कि बिहार में 8973 करोड़ रुपया का लेखा-जोखा नहीं मिलना शिक्षा विभाग में व्यापक घोटाला को इंगित करता है.जबकि चिकित्सा के क्षेत्र में करोड़ों रुपया खर्च करने के बाबजूद भी बिहार के सर्वोच्च चिकित्सा संस्थान पीएमसीएच और आईजीएमएस जैसे संस्थानों में मरीज अपना इलाज फर्श पर कराने को विवश हैं.मौके पर रतन कुमार,पप्पू यादव,सुंदरवन पासवान,रुपेश कुमार,रुपक कुमार,निलेश राज,पवन कुमार,राजा कुमार आदि मौजूद थे.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!