Site icon Live Khagaria

NDA : छंटने लगा है संसय का बादल,लोजपा कोटे में जा सकती है खगड़िया सीट




लाइव खगड़िया : तमाम किन्तु-परन्तु व संसयों के बीच एनडीए के घटक दलों में खगड़िया संसदीय सीट की धुंधली तस्वीर बहुत हद तक साफ हो गई है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नवादा की सीट पर सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी का 2019 में लोजपा से उम्मीदवारी लगभग-लगभग तय हो गई है.

गौरतलब है कि वीणा देवी वर्तमान में मुंगेर से लोजपा सांसद हैं.लेकिन आगामी चुनाव में यह सीट एनडीए के घटक दल जदयू कोटे में चले जाने की चर्चाएं है.ऐसे में लोजपा द्वारा 2014 में जीती गई  सीटों में से हाजीपुर,वैशाली,समस्तीपुर व जमुई में तो लोजपा की उम्मीदवार तय ही मानी जा रही थी.लेकिन लोजपा के मुंगेर सीट पर जदयू की दावेदारी व वहां के वर्तमान लोजपा सांसद वीणा देवी का नवादा से उम्मीदवारी पेश करने की सहमति या असहमति की असमंजसता के बीच खगड़िया संसदीय सीट पर भी संसय के बादल छाये हुए थे.



लेकिन वीणा देवी का नवादा से 2019 में लोजपा प्रत्याशी होने की चर्चाओं के बीच अब यह भी तय माना जा रहा है कि नवादा के वर्तमान भाजपा सांसद गिरिराज सिंह बेगूसराय से चुनावी मैदान में होगें.ऐसी में लोजपा के कोटे में खगड़िया संसदीय सीट आना लगभग तय माना जा रहा है.

बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लोजपा हाई कमान यहां के अपने वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर पर विश्वास दिखाते हैं या फिर किसी अन्य उम्मीदवार की तलाश होती है.लेकिन हाल के दिनों में स्थानीय लोजपा सांसद का एनडीए के विरूद्ध बयानों को देखकर इतना तो कहा ही जा सकता है कि राजनीति के मौसम वैज्ञानिक की पार्टी लोजपा के स्थानीय सांसद अपनी ही पार्टी के चुनावी मौसम को पहचानने की भूल कर बैठे है.वैसे राजनीतिक मौसम कब बदल जाये यह कहना मुश्किल है और अभी भी लोजपा से उनकी उम्मीदवारी को पूरी तौर पर नकारा भी नहीं जा सकता है.



Exit mobile version