Breaking News

भाषण प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को दिया गया नशे से दूर रहने का संदेश




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के मटिहानी मध्य विद्यालय मे नशा मुक्त भारत के बैनर तले संगठन के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व मे बच्चों को नशा मुक्ती का पाठ पढ़ने के उद्देश्य से नशा मुक्त विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.

मौके पर अपने संबोधन में नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने बच्चों को बताया कि मादक पदार्थ के सेवन से ना सिर्फ पैसे की बर्बादी होती है बल्कि नशा से स्वास्थ्य का नुकसान,घर मे कलह व सामाजिक संतुलन भी बिगड़ता है.साथ ही शराबी का सामाजिक प्रतिष्ठा का भी हनन होता है.जबकि नशा के सेवन से शरीर मे दुर्बलता से उसके कार्य क्षमता मे भी काफी गिरावट आ जाती है.



वहीं उन्होंने बच्चों को मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मतलब साफ है कि आप बड़े होकर नशे के मकड़जाल मे ना फंसे.साथ ही आपने आप को स्वास्थ रखकर अपनी उर्जा को परिवार,समाज और देश के लिए साकारात्मक व रचनात्मक कार्यों मे लगाना है.

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे दस बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.जिसमें छोटी कुमारी, श्वेता कुमारी, खुशबू कुमारी, मुस्कान कुमारी, वर्षा कुमारी, पाण्डव कुमार, राम ईश्वर कुमार, छोटु कुमार, बीरबल कुमार, गौरव कुमार आदि का नाम शामिल था.

मौके पर नशा मुक्त भारत के जिला संजोजक बीरू कुमार, मानसी प्रखंड के उपाध्यक्ष अमित कुमार, प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र् प्रसाद मंडल, नीतिश कुमार, अखिलेश कुमार, अंजू कुमारी, निर्मला कुमारी, रसोईया मनोज तांती,मंजू देवी, मीना देवी,ग्रामीण जितेन्द्र यादव सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.



Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!