Breaking News

24 को क्रांति दिवस के रूप में मनाया जायेगा पप्पू यादव का जन्मदिन




लाइव खगड़िया : युवा शक्ति व जन अधिकार पार्टी के मानसी इकाई की एक अहम बैठक गुरुवार को संगठन के स्थानीय कार्यालय में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव तथा संचालन युवा शक्ति के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया.

मौके पर उपस्थित युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने जिले के स्वास्थ्य व्यावस्थाओं पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य माफियाओं के सामने विभागीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन नतमस्तक हैं.

वहीं युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी क्लिनिक,जाँचघर व नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है.जिसमें कंपाउंडर के द्वारा लोगों का ईलाज और अॉपरेशन किया जा रहा है.ऐसे अवैध स्वास्थ्य केन्द्रों में चंद रुपयों के लिए लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.



जबकि जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया ने कहा कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जन्मदिन के अवसर पर 24 दिसंबर को “क्रांति दिवस” के रूप में मनाते हुए भ्रष्ट चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा.

मौके पर छात्र नेता अभिषेक कुमार,जयराम यादव,वाल्मिकी चंद्रवंशी,अभिषेक कुमार,रतन कुमार, टुनटुन कुमार,अमृत राज,धर्मेंद्र पौद्दार,विनोद कुमार बिट्टू, सुंदरवन पासवान, दीपक कुमार, संजीत चौधरी, रोहण कुमार, अमन राजपूत सहित युवा शक्ति व जाप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.



Check Also

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

error: Content is protected !!