Breaking News

यूको बैंक के द्वारा लगाया गया केसीसी वसूली व ॠण वितरण कैम्प




लाइव खगड़िया : शहर के बलुआही स्थित ठाकुरबाड़ी के सभागार में मंगलवार को यूको बैंक शाखा रहीमपुर व खगड़िया शाखा के द्वारा केसीसी वसूली एवं ॠण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित यूको बैंक के प्रधान कार्यालय कोलकाता के महाप्रबंधक टी.बी.नेगी और यूको बैंक बेगूसराय के जोनल मैनेजर डी.पटवर्द्धन को बुके भेंट कर सम्मानीत किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि टी.बी.नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक के अधिकार सरकार नहीं हैं जो कि किसानों का ॠण माफ कर दें.बैंक का काम आम लोगों की जमा राशि में से ही किसानों के बीच ॠण के रूप में देना है.



साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों की स्थिति काफी दयनीय है.जिन्हें कभी बाढ़,कभी सुखाड़ जैसी प्रकृतिक आपदा को झेलना पड़ता है.किसानों को मेहनत व महंगा खाद-बीज तथा पटवन हेतु डीजल आदि उपयोग करने के बावजूद आनाज का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता है.ऐसी स्थिति में यूको बैंक किसानों के साथ खड़ा हैं.क्योंकि बैंक आपलोगों के भरोसे चलता है और बैंक से ॠण लेकर किसान बेहतर खेती कर सकते हैं.साथ ही समय-समय पर ॠण की राशि जमा करते रहने पर किसान सहित बैंक को भी फायदा होगा.दूसरी तरफ समय पर ॠण की राशि जमा नहीं करने पर कानूनी स्तर पर सहयोग लेकर ॠण वापसी की बैंक की मजबूरी बन जाती है.वहीं उन्होंने बताया कि यूको बैंक के द्वारा  इस तरह का कार्यक्रम पूरे देश में किया जा रहा है.

मौके पर बेगूसराय के जोनल मैंनेजर डी.पटवर्द्धन ने कहा कि यूको बैंक न तो कभी किसी बिचौलिये को पनाह दिया है और न कभी पनाह देगा.साथ ही उन्होंने बैंक कर्मियों को ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करने की बातें कही.कैम्प में रामाशिष यादव,मथार के प्रदीप मंडल,रोहित मंडल,गौरी मंडल तथा नन्हकू मंडल टोला के भूमि यादव के बीच केसीसी पासबुक का वितरण महाप्रबंधक टी.बी.नेगी के द्वारा किया गया और शेष को संबंधित शाखा के माध्यम से उपलब्ध कराने की बात कही गई.

मौके पर बेगूसराय के उप जॉनल मैनेजर अंकुर शर्मा,खगड़िया के शाखा प्रबंधक संजय सिंह,रहीमपुर के शाखा प्रबंधक अभिषेक दुवे,जॉनल ऑफिस बेगूसराय के वरीय प्रबंधक बी0के0 गुप्ता,रहीमपुर के फील्ड ऑफिसर प्रिंस धर्मजय,दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री,सीयाराम यादव,ललित नारायण चौधरी,बिभूति यादव, ग्रामीण विकास समिति,बेगूसराय के सचिव संजीव प्रियदर्शी,किसान कार्तिक पासवान व हरिवंश कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!