Breaking News

मादक पदार्थों के सेवन से हर व्यक्ति को बचना चाहिए : प्रेम कुमार यशवंत




लाइव खगड़िया :  नशा मुक्त भारत के द्वारा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले के मानसी प्रखंड के मध्य विद्यालय बख्तियारपुर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व नशा मुक्त भारत के के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने किया.मौके पर स्कूली बच्चों व शिक्षकौ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के सेवन से हर व्यक्ति को बचना चाहिए.वैसे भी बिहार सरकार के द्वारा प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू किया गया है.लेकिन इसमें ना ही समाज का सहयोग मिल पा रहा है और ना ही पंचायत स्तर पर जिला प्रशासन की कोई ठोस रणनीति नशा ही कारगर सिद्ध हो रही है.जो कि निराशाजनक और चिंता का विषय है.इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को सामने आना होगा.




वहीं भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे दस बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.पुरस्कार पाने वालों में आशिष कुमार,अमित कुमार,गुलशन कुमार,गोलु कुमार,शिवम कुमार,स्विटी कुमारी,शिवानी कुमारी,काजल कुमारी,कंगना कुमारी,स्वीटी कुमारी द्वितीय का नाम शामिल था.मौके पर मौजूद नशा मुक्त भारत के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव, जिला संयोजक बीरू कुमार,स्कूल के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर भगत,सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार,राजन गौरव,मिथलेश कुमार,पप्पू कुमार ठाकुर,अंजलि कुमारी,रसोईया साधना देवी,रुणा देवी,पिंकी देवी,सोहेता देवी, राजकुमारी सहित विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.



Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!