Breaking News

भ्रष्ट चिकित्सा व्यवस्था के विरोध में युवा शक्ति व जाप का एकदिवसीय उपवास




लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा भ्रष्ट चिकित्सा व्यवस्था के विरोध में समाहरणालय के समीप सोमवार को एक दिवसीय उपवास रखा गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह तथा संचालन सदर प्रखंड अध्यक्ष रवि चौरसिया ने किया.मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा भी उपस्थित थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि धरती का भगवान कहे जा रहे डॉक्टर के शोषण से जिलावासी परेशान हैं.अधिकांश डॉक्टर सेवा भाव की जगह मरीजों के आर्थिक शोषण में लगे हुए हैं.जिससे यह पेशा व मानवता शर्मसार हो रहा है.

जबकि युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद 19 फर्जी पैथोलॉजी जांच घर पर कार्रवाई नहीं हुआ.दूसरी तरफ डॉक्टरों का एक से अधिक नर्सिंग होम में नाम डालकर आमआदमी को दिग्भ्रमित किया जा रहा है.साथ ही कमीशन का खेल भी चलता है.वहीं उन्होंने प्रसव कक्ष के बाहर सीसीटीवी कैमरा, पैथोलॉजी जांच घर के बाहर जांच का शुल्क चार्ट लगाने व लिये गये शुल्क का रसीद देने की मांग रखी.




मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुधांशु कुमार यादव एवं कार्यकारी जिला अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि जिले में फर्जी क्लिनिक,नर्सिंग होम और पैथोलॉजी कुकुरमुत्ता की तरह सरकारी नियमावली को ताक पर रखकर स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के वजह से कुकुरमुत्ते की तरह फल-फूल रहे हैं.एक कमरा में नर्सिंग होम संचालित हो रहा है.जो जिला प्रशासन का स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति गंभीरता को दर्शाता है.

वहीं किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील चौरसिया,एससी-एसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, सोशल मीडिया के संयोजक रविकांत चौरसिया, छात्र अध्यक्ष सुमित कुमार, निलेश कुमार यादव, मृत्युंजय यादव और राजेश यादव आदि ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है और स्वास्थ्य माफियाऔर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से जिला में डॉक्टर द्वारा आम लोगों का शोषण किया जा रहा है.साथ ही कहा गया कि युवा शक्ति और जन अधिकार पार्टी जब तक स्वास्थ्य तंत्र को पटरी पर नहीं लाएगी तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा.वक्ताओं ने सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर भी जमकर निशाना साधा.मौके पर रोशन कुमार,जय शंकर सुमन, पप्पू यादव,अशोक पंत,श्रीकांत पौद्दार, गोपाल पासवान, रूपेश कुमार, कृष्ण देव गुप्ता, अनिल साह, शैलेंद्र पासवान, संजय यादव, कवि रंजन यादव, जवाहर यादव, मनीष कुमार, सुनील सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक कुमार, नागेश्वर चौरसिया, रतन कुमार, कमरान आलम, विनोद कुमार बिट्टू, संजीत चौधरी,दीनबंधु यादव, मंजूर आलम, राकेश कुमार, नितीश कुमार, रिंकू सिंह, अमन राजपूत, मनोज पासवान, पवन चतुर्वेदी, हरि बोल सिंह, सुंदरबन पासवान सहित बड़ी संख्या में युवा शक्ति और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!