Breaking News

मंदिर का पट खुलते ही बैसा में पांच दिवसीय कार्तिक मेला प्रारंभ,जुटी भीड़

 


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया सहायक थाना अंतर्गत बैसा गांव में पांच दिवसीय कार्तिक पूजा की शुरुआत गुरुवार की शाम प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हो गया.वहीं आमलोगों के दर्शन के लिये मंदिर का पट भी खोल दिया गया.देर शाम पंडित मिथलेश झा के वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बन गया.जबकि इस अवसर पर परिसर में लगने वाले मेले में भी भीड़भाड़ बढ गई.

मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष शिव यादव ने बताया कि पिछले वर्ष से इस बार मेला में ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है.जिसके मद्देनजर मेला क्षेत्र के आसपास भारी संख्या मे स्थानीय युवक की तैनाती की गई है. ताकि विधि-व्यवस्था सुचारु रूप कायम रहे.



साथ ही उन्होंने बताया कि मेला में आधुनिक झूला,मौत का कुंआ लोगों के लिए आर्कषण का केन्द्र रहेगा.जबकि आयोजित होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता की सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है.जिसमें जिले की चार टीमें भाग ले रही है.फुटबॉल मैच को लेकर खेलप्रेमियों मे खासा उत्साह है.वहीं व्यस्थापक कालेश्वर चौरसिया,हीरा चौरसिया,शेखर सिन्हा,मनोज मालाकार,लाल बिहारी,मदन मोहन,बिपिन बिहारी सहित दर्जनो सदस्य आयोजन को सफल बनाने मे जुटे दिखे.वहीं बताया गया कि 23 नवंबर को “पराजय”, 24 को “खूनी चंम्बल” एवं 25 को “चम्बल का शेर” नाटक का मंचन भी सुनिश्चित है.नाट्य मंचन के बीच में आसनसोल,समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर से आई नर्तकी के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा.



Check Also

विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!