Breaking News

पटाखें से लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत लगार पंचायत के चरघरिया टोला लगार में गुरुवार को आग लगने से हजारों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गया.घटना की सूचना पर परबत्ता के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने दमकल कर्मियों को घटना स्थल पर जल्द पंहुचने का निर्देश दिया.घटना का कारण बच्चों के द्वारा आतिशबाजी बताया जा रहा है.



मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अचानक उठते धुंऐ के गुब्बार को देखकर स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग विकराल रुप धारण कर चुका था और देखते ही देखते आग की लपटें तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया.वहीं स्थानीय ग्रामीण कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे.इस बीच दमकल पंहुचने पर लोगों ने राहत की सांस ली और आग पर काबू पाया गया.स्थानीय लोगों की मानें तो इस अगलगी में मोटरसाइकिल  सहित हजारों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गया.

साथ ही घटना में करीब आधा दर्जन घरों को नुकसान पहुंचने की बातें बताई जा रही है.जिसमें लगार चरघरिया निवासी नंदु यादव,अजय यादव एवं लालो यादव का घर पूरी तरह नष्ट होने की सूचना है.जबकि परबत्ता बीडीओ सह सीओ रविशंकर कुमार ने बताया है कि घटना में चार घरों के जलने की सूचना मिली है और राजस्व कर्मचारी का रिर्पोट मिलने के बाद नियमानुसार अग्निपीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराया जायेगा.

दूसरी तरफ दीपावली की रात इंग्लिश लगार में भी दीये से एक घर जलने की खबर है.जबकि बड़ी लगार में बच्चों द्वारा जलती मोमबत्ती को मोटर साईकिल पर रख दिये जाने से लगी आग में मोटरसाईकिल के भी जल जाने की खबर है.



Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!