Breaking News

दीपावली के दीये जलने के पूर्व ही तैयारियों के क्रम में बुझा घर का चिराग





लाइव खगड़िया : त्योहार की तैयारियों के दौरान दीपावली के दीये जलने के पूर्व ही एक परिवार का चिराग सदा के लिए बुझ गया.यह ह्रदय विदारक घटना जिले के बेलदौर प्रखंड से सामने आया है.मिली जानकारी अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली गांव के कुछ बच्चे दीपावली को लेकर घर की पुताई के लिए गुरुवार को मिट्टी लाने कोसी नदी के किनारे गए हुए थे.वहीं मिट्टी निकालने के क्रम में मिट्टी धंसने से कुछ बच्चियां उसमें दब गई.घटना के बाद बच्चों द्वारा शोर मचाये जाने पर घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और आनन-फानन में घायल बच्चों को बेलदौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया.लेकिन इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई.मृतक चौढली गांव निवासी अरविंद भगत की 7 वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी बताई जा रही है.



जबकि एक बच्ची कोमल कुमारी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.वहीं जख्मी तीन बच्चियों क़ो चिकित्सक ने उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी है.घटना के बाद मृतक के परिजनों की चित्कार कम नहीं हो रही.जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा रेलवे स्टेशन के समीप मिट्टी निकालने के क्रम में मिट्टी के धंस जाने से कई बच्चें बाल-बाल बचे थे.


Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!