Breaking News

दीपावली में शहर होगा चकाचक,छठ घाटों की भी होगी सफाई


लाइव खगड़िया : नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को नगर परिषद् कार्यालय में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया.मौके पर दीपावली एवं छठ के मद्देनजर साफ-सफाई पर चर्चा किया गया.वहीं नगर सभापति ने शहर एवं छठ घाटों का विशेष रूप से  सफाई कराने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.साथ ही नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि छठ लोकआस्था का महापर्व है.ऐसे में सभी छठ घाटों का बेहतर रूप से सफाई कराई जायेगी.बैठक में छठ पर्व में छठ घाट पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था,सीसीटीभी कैमरा,पानी के अंदर बैरिकेटिंग एवं महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था आदि कराने का निर्णय लिया गया.

साथ ही छठ पर्व के पूर्व छठ घाट तक जाने वाली जर्जर सड़क और गली को अविलंब मरम्मति कराने का निर्णय लिया गया.वहीं शहर में खराब स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने का भी निर्णय लिया गया.साथ ही शहर में विचरण करने वाले आवारा जानवर को रोकने पर भी विचार विमर्श किया गया.

 

साथ ही पूरे शहर एवं छठ घाट तक जाने वाले रास्ते में चुना एवं बिलीचिंग छिड़काव कराने का निर्णय लिया गया.बैठक में शहर में प्लास्टिक बैग आदि पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार -विमर्श किया गया.मौके पर सशक्त स्थायी समिति सदस्य पूनम कुमारी,आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार,नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश एवं प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!