Breaking News

लचर स्वास्थ्य सेवा : जाप व युवा शक्ति का गांधीगिरी से आंदोलन का आगाज

लाइव खगड़िया : जाप एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्राइवेट चिकित्सकों के मनमानी के खिलाफ गांधीगिरी दिखाकर आवाज बुलंद किया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णनंद यादव एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने किया.इसके पूर्व कृष्णापुरी स्थित जाप जिला कार्यालय से कार्यकर्ताओं की टोली बैनर एवं तख्ती लेकर निकले.इस क्रम में फर्जी नर्सिंग होम,क्लीनिक व जांच घर बंद करो,चिकित्सकों द्वारा मनमानी फीस वसूलना बंद हो, अनावश्यक जांच कराना बंद करो,अनावश्यक सर्जरी के लिए दबाव डालना बंद करो जैसे नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.

इस दौरान मंजू पॉलीक्लीनिक, डॉ.हर्ष बाबू का दवाखाना, डॉक्टर विकास कुमार,डॉक्टर जय किशोर सिंह, डॉक्टर एस.के.पंसारी, डॉ.अशोक कुमार, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉ. आर.एन. जैन, डॉ.अतुल सिंह, डॉक्टर सतीश चंद्रा आदि को माला पहनाकर विनम्रतापूर्वक मांगों के संदर्भ में दिये गये आवेदन पर विचार करने का आग्रह किया गया.

जिसके उपरांत जुलूस राजेंद्र चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. जिसकी अध्यक्षता जाप लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष कृष्णनंदन यादव एवं संचालन युवा शक्ति नगर अध्यक्ष मोहन चौधरी ने किया.मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा पूरे हिंदुस्तान में कुल आमदनी का लगभग 40 प्रतिशत खर्चा बीमारियों पर होता है. यदि चिकित्सक सेवा भाव व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने लगें तो आदमी आमदनी का 4 प्रतिशत खर्च में चंगा हो सकता है.ऐसे में चिकित्सकों से आग्रह किया गया है कि वे मानवता धर्म का पालन करें.

साथ ही उन्होंने गांधीगिरी को नौटंकी बताने वाले चिकित्सकों को आगाह करते हुए कहा कि उनकी ऐसी सोच एक भूल है.वहीं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सा पद्धति को नहीं जानने वाले लोग भी फर्जी डॉक्टर के नाम से नर्सिंग होम चला रहे हैं.जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.जबकि जाप के जिलाध्यक्ष कृष्ण नंदन यादव  ने कहा कि इस संघर्ष को आमजनों के सहयोग से ही अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है.वहीं जाप किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया आदि ने कहा कि जबतक  फर्जी नर्सिंग होम व जांच घर बंद नहीं होगा संघर्ष जारी रहेगा.

मौके पर एससी-एसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास,रविंद्र पटेल,श्रीकांत पोद्दार, रोशन कुमार,अशोक मलाकार,जवाहर यादव,राहुल यादव,शशिभूषण कुमार,मन्नान बादल,सम्राट,रूपेश कुमार ,अमृत कुमार,गोपाल पासवान,मोहन राम, ललन झा, उत्तम कुमार,अमृत राज,रतन कुमार,चंदन उर्फ दारा सिंह,अभिषेक कुमार, रवीश कुमार, नीरज चौरसिया ,कृष्णदेव गुप्ता, पवन दास ,विभाष पासवान, संजय मालाकार, विक्की कुमार,छात्र नेता सुमित कुमार रौशन कुमार निलेश कुमार नंदन कुमार, प्रिंस कुमार?अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!