Breaking News

जाप व युवा शक्ति ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरूद्ध खोला मोर्चा

लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक तथा युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिला कार्यालय में रविवार को जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने का संकल्प लिया.इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह तथा संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया.वहीं अपने संबोधन में युवा शक्ति के आरटीआई सेल के प्रदेश अध्यक्ष सह अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉक्टर व कर्मी,फर्जी लैब,दवा कंपनियों का भ्रष्टाचार मरीजों को कंगाल और बदहाल बना रहा है.मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों के आर्थिक शोषण पर विस्तार से चर्चा किया गया.वहीं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि आईएमए के पदाधिकारियों से पार्टी कार्यकर्ताओं मिलेंगे और उन्हें फूल मालाओं के साथ मरीजों की सेवा कर चिकित्सकीय पेशा की गरिमा बढ़ाने का अनुरोध करेगी और संगठन की मांगों पर पहल करने का आग्रह किया जायेगा.जिसके लिए मंगलवार का दिन निर्धारित किया गया है.साथ ही उन्होंने बताया कि आईएमए के पदाधिकारियों से मिलने के बाद जाप और युवा शक्ति के कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चिकित्सकों को माला पहनाकर गांधीगिरी का नमूना पेश कर उनसे आग्रह किया जायेगा कि वो परामर्श शुल्क कम करने के साथ-साथ कुल मरीजों के 10 प्रतिशत गरीब मरीजों को निशुल्क परामर्श दें.

वहीं अपने संबोधन में युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया तथा दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष किशोर दास आदि ने कहा कि एक फीस पर तीस दिनों तक दोबारा दिखाने और सलाह लेने की सुविधा मरीजों को मिले.साथ ही पर्ची पर डॉक्टर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिखे और आपातकाल में मरीजों को उचित सलाह देकर विकट परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें.वहीं सिर्फ जरूरी व जेनेरिक दवा लिखने पर बल दिया गया.है.वहीं छात्र नेता रोशन कुमार,सुमित कुमार, मृत्युंजय कुमार यादव,मोहम्मद आलम राही आदि ने कहा कि मरीजों को प्राप्त फीस की रसीद दिया जाये तथा क्लीनिक नर्सिंग, होम में कार्यरत कर्मियों की योग्यता पाली की अवधि आदि का पूर्ण विवरण मरीजों को उपलब्ध कराया जाये.साथ ही सर्जरी से पहले सर्जन लिखित तौर पर मरीज को सूचित करें कि ऑपरेशन का किया जाना क्यों आवश्यक है.वहीं जांच के योग्य टेक्निशियन और डॉक्टर की सूची भी सार्वजनिक करने की मांग की गई.

दूसरी तरफ इसी अवसर पर मोहन कुमार को युवा शक्ति का नगर अध्यक्ष, बंदे तिवारी को  किसान प्रकोष्ठ का परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष, साधु शरण यादव को किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष, लालू यादव व नरेश सदा को किसान प्रकोष्ठ का जिला सचिव, सुधीन मंडल को किसान प्रकोष्ठ  का रहिमपुर दक्षिणी पंचायत सचिव, मोहम्मद तौहीद को बछौता पंचायत महासचिव मनोनीत किया गया.मौके पर आशुतोष कुमार, मनीष कुमार, रतन कुमार,रविकांत चौरसिया, आनंद रंजन,अशोक पंत, मन्नान बादल, अशोक मालाकार, श्रीकांत पौद्दार, मनोज पासवान, राजन मालाकार, रुपेश कुमार सहित जाप व युवा शक्ति के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!