Breaking News

मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर गए आवास कर्मी

लाइव खगड़िया : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार से जिले के आवास कर्मी बगैर स्पष्टीकरण के प्रशासनिक दंडात्मक कार्रवाई के विरोध सहित मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि,गृह अथवा नजदीक के प्रखंड में स्थानान्तरण,बर्खास्त निर्दोष आवास कर्मी की सेवा में वापसी ,यात्रा भत्ता,दबंग जनप्रतिनिधियों व बिचौलियों से रक्षा -सुरक्षा आदि जैसी मांगों को लेकर राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.

यह जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि चार वर्ष से आवास कर्मी लगातार मूल कार्य के अलावे वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर अन्य कई प्रकार का कार्य करते आ रहे हैं.बावजूद इसके आवास कर्मियों के मानदेय में एक फीसदी भी वृद्धि नहीं की गई.जबकि सरकार के द्वारा नियोजन के समय कहा गया था कि समय- समय पर आवास कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी.साथ ही उन्होंने बताया कि आवास कर्मियों को ईपीएफ काटकर 6 हजार 6 सौ 81 रूपये के जगह मात्र 6 हजार 1 सौ 21 रूपये दिया जा रहा है.लगभग ऐसी ही स्थिति लेखा सहायक व पर्यवेक्षक की भी है.साथ ही उन्होंने कहा कि आवास कर्मियों के द्वारा कुशल कार्य के बदौलत ही बिहार सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के द्वारा दो-दो बार पुरस्कृत भी किया गया है.बावजूद इसके प्रदेश की सरकार आवास कर्मियों की मांगों की अवहेलना करती आ रही है.ऐसे में संघ की मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा.

उधर हड़ताल के समर्थन में संघ के जिला उपाध्यक्ष मो.नुरूल्लाह,संयोजक संतोष आर्या, अक्षय कुमार,सचिव मधुसूदन कुमार, जिला मंत्री पिन्टू कुमार,कोषाध्यक्ष चन्दन-विनीत कुमार,अभिषेक कुमार,राजेश, शिल्पी कुमारी,ई.तहिर हसन,धीरज,आकाश,रजनीश रंजन मिश्रा,अशद उल्लाह खान,प्रीतम,ललन,डाॅ.प्रवीण कुमार,ई.अभय कुमार,सुधांशु यादव,राजेश केशरी,विकास,नीलकमल,अशोक मरांडी,राजीव रंजन,अभिनव,आशीष,उदय,देवकुमार,पुरुषोत्तम,नितीश,सुमन, मनोज कुमार,राजीव कुमार,गौतम कुमार,स्मिता कुमारी,बॉबी कुमारी,पिंकी कुमारी, रीतू गुप्ता,कुमारी कोमल,रूबी कुमारी अकेली,सुमित,चुनचुन,नवीन, अमित,निधि कुमारी,आलोक,सुरेश, मनीष कुमार आर्य, रंजीत, सुनील कुमार पासवान,अब्दूल कादिर,आबिद हुसैन,निर्मल सिंह, धर्मेंद्र,सज्जन,जयचन्द रंजक,संजय सिंह,सतीश,सुधीर,अमरजीत,आमोद,अरविंद,रौशन,शंकर,राहुल देव ठाकुर,बमशंकर झा, अतिश कुमार सहित जिले के 83 आवास सहायक, 5 पर्यवेक्षक व 5 लेखा सहायक के सामने आने की बातें कही जा रही है.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!