Breaking News

अतिपिछड़ों के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही नीतीश सरकार

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के मथुरापुर खेल मैदान में रविवार को आयोजित जदयू के जिला स्तरीय अतिपिछड़ा सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी आर.सी.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलित का किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान पार्षद सोनेलाल मेहता एवं संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया.

मौके पर अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय महासचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अतिपिछड़ा समुदाय के लिए किये गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायती राज व नगर निकाय में इस समुदाय के लोगों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया गया.समाज के कमजोर वर्गों के बालिकाओं के लिए साईकिल व पोषक योजना सहित कई योजनाएं चलाई गई.माध्यमिक व उच्च शिक्षा में अतिपिछड़ों की हिस्सेदारी के लिए सूबे में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना चलाया गया.

इतना ही नहीं सिविल सेवा आदि के प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आर्थिक सहायता देने की शुरूआत की गई.जबकि अनुसूचित जाति व अतिपिछड़ा को ग्राम परिवहन योजना के तहत खुद के वाहन के लिए एक लाख तक का सब्सिडी का प्रावधान कर उन्हें स्वाबलंबी बनाने की कवायद सरकार के द्वारा की जा रही है.साथ ही उन्होंने कहा की नीतीश कुमार अतिपिछड़ों को आगे बढ़ाने और उनके विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं.

मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय, बेलदौर के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल,प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता,राज्य परिषद सदस्य सह सम्मलेन के संयोजक अशोक सिंह,जिला महासचिव नवीन गोयनका,प्रखंड प्रमुख श्वेत शिखा,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय शर्मा,केदार सिंह,लोहा सिंह,राजनीती सिंह व विजय कुमार खड़क,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रुस्तम अली,जिला परिषद सदस्य योगेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!