Breaking News

नम आंखों से दी गई मां को विदाई,प्रतिमा विसर्जित

लाइव खगड़िया : जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों की प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा शांति व सोहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय रहा.वहीँ प्रतिमा विसर्जन के वक्त श्रद्धालुओं की ऑंखें नम हो गई.इसके पूर्व विभिन्न पूजा समितियों व श्रदालुओं ने धार्मिक रीती रिवाज का पालन करते हुए मां को विदाई दी.विदाई के पूर्व मां को खोइछा दिया गया.विसर्जन के पूर्व मां की प्रतिमा को संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया.इस दौरान नाचते-गाते श्रद्धालु मां की जयकारा लगाते रहे.

इस क्रम में जिला पुलिस प्रशासन भी चुस्त व मुस्तैद दिखी.हालांकि सदर प्रखंड के बेला सिमरी पंचायत में विसर्जन के दौरान तय मार्ग से इतर जाने पर प्रशासन द्वारा रोके जाने पर हल्की झड़प होने की भी खबर है.लेकिन वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा मामले को शांत करा दिया गया.

विजयादशमी के दिन दाननगर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा सरदार पटेल पार्क में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन विधायक पूनम देवी यादव व विधान पार्षद सोनेलाल मेहता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय पटेल व संचालन मुखिया सुनील कुमार के द्वारा किया गया.मौके पर जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया व जिला अध्यक्ष बिक्रम यादव,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू मंडल,नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अरबिंद मोहन,सदर प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमारी मौजूद थी.

दूसरी तरफ शहर के राजेंद्र चौक पर लगाये गए पुलिस-पब्लिक सहायता केंद्र सह स्वास्थ्य शिविर का समापन डॉ.विवेकानंद के द्वारा किया गया.मौके पर जदयू नेता मो.साहेबुद्दीन मौजूद थे.

उल्लेखनीय है की इस शिविर के माध्यम से शहीद प्रभु नारायण अस्पताल एवं श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं दी गई.

Check Also

इंटर रिजल्ट : साइंस के श्याम व कामर्स के राजवीर बने जिला टापर

इंटर रिजल्ट : साइंस के श्याम व कामर्स के राजवीर बने जिला टापर

error: Content is protected !!