Breaking News

युवा शक्ति समस्याओं को लेकर विभिन्न प्रखंडों में करेगी आंदोलन

लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव एवं युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने मंगलवार को मानसी के रेलवे मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान 8 अक्टूबर के जाप जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति तथा जन अधिकार पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है. मौके पर निलेश कुमार यादव ने कहा कि बिहार के छात्रों को गुजरात में पीटा जा रहा है और बिहार सरकार मौन धारण किए हुए है.साथ ही उन्होंने कहा कि जब सरकार बिहार के छात्रों को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो इन्हें सत्ता पर बने रहने का भी कोई अधिकार नहीं है.वहीं उन्होंने बिहारी छात्रों के साथ गुजरात में हुए हमला और बिहार सरकार के संवेदनहीन रवैया की निंदा किया.

जबकि युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि जिले के विभिन्न पंचायतों को प्रशासन द्वारा फर्जी ओडीएफ घोषित किये जाने का आरोप लगाया.वहीं उन्होंने कहा कि आम लोग विधवा- पेंशन और  शौचालय अनुदान की राशि के लिए प्रखंड कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं,जिन्हें देखने वाला कोई जनप्रतिनिधि और सरकारी पदाधिकारी नहीं है.दूसरी तरफ लोगों से शौचालय अनुदान,विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं के नाम पर दलालों के द्वारा रुपया वसूला जा रहा है.साथ ही उन्होंने युवा शक्ति के द्वारा शीघ्र ही लोगों की समस्या को लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में आंदोलन करने की बातें कही. मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव, युवा शक्ति के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा शक्ति के प्रखंड प्रधान महासचिव सुनील कुमार सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, जन अधिकार पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष सुंदरवन पासवान आदि उपस्थित थे.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!