Breaking News

CSC सेंटर से सिडबी का ट्रेनिंग लें और आसानी से प्राप्त करें मुद्रा लोन

लाइव खगड़िया : महात्मा गाँधी की जयंती पर उद्यमशीलता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है.वित्तीय संस्था सिडबी द्वारा देश के 115 आकांक्षी जिलों में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है.जिसके लिए जिले में 10 कॉमन सर्विस सेन्टर का चयन किया गया है.उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट नीति आयोग द्वारा 28 राज्यों के 115 जिलों में इस व्यवस्था को शुरू किया जा रहा है.जिसके तहत गोगरी,महेशखुंट,परबत्ता, पसराहा,पीपरा,मानसी व खगड़िया  के सी.एस.सी सेन्टर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन नि:शुल्क किया जा सकेगा.जिसके उपरांत लाभार्थी बैंक से मुद्रा लोन के ले सकेंगे.यह प्रोजेक्ट 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार के 13 आकांक्षी जिलो के 54 सेक्टरों पर चलाया जाना है.साथ ही प्रत्येक सेन्टर पर 30 से 40 लोगो फ्री में 3 घटें की पांच दिवसीय ट्रेंनिग भी दी जायेगी. यह जानकारी कॉमन सर्विस सेन्टर (सी.एस.सी) के अधिकारी जिला सलाहकार रविन्द्र कुमार,जिला प्रबन्धक  सुप्रियनक प्रियदर्शी एवं सिडबी के अधिकारी मनोज कुमार गौतम के द्वारा दिया गया.

 

 

इस योजना के मद्देनजर आयोजित जिला स्तरीय वर्कशॉप में ट्रेनिंग के दौरान सी.एस.सी के अधिकारी जिला सलाहकार रविन्द्र कुमार, जिला प्रबन्धक  सुप्रियनक प्रियदर्शी,सिडबी के अधिकारी मनोज कुमार गौतम,सी.एस.सी संचालक मंजीत सिंह,नीतेश आर्य ,रवि रंजन, संदीप कुमार,विक्रम कुमार,संजय सुमन,मनीष कुमार,ब्रजेश चौरसिया,विकाश कुमार,मिथुन कुमार,गौरव कुमार उपस्थित थे.मौके पर ग्रामीणो रेणु देवी,फुलो देवी, पुष्पा देवी,नीलम देवी,वन्दना देवी,किरण देवी,सीमा कुमारी,उषा देवी,रेशमा देवी, सबनम बेगम,गोविन्द कुमार,संजीत कुमार,रंजीत कुमार आदि ने कार्यक्रम में शिरकत किया.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!