Site icon Live Khagaria

गांधी जयंती पर निकला गया प्रभातफेरी,दिया गया स्वच्छता का संदेश

लाइव खगड़िया : गांधी जयंती के अवसर पर मंगलवार को नगर सभापति सीता कुमार के नेतृत्व में नगर पार्षद, कार्यालयकर्मी एवं सफाईकर्मियों के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रभातफेरी निकाली गई.इसके पूर्व जिला पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, उपविकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार,आफरीन बेगम,नगर पार्षद रणवीर कुमार आदि ने बलुआही स्थिति गांधी पार्क में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

जिसके उपरांत गांधी पार्क से प्रभातफेरी शहर भ्रमण को निकली.इस क्रम में नगर परिषद के सफाईकर्मी आमलोगों से खुले में शौच न करने, शौचालय का उपयोग करने,पॉलिथीन का प्रयोग न करने, यंत्र -तत्र गंदगी न  फैलाने,कचरा को डस्टबिन में डालने आदि की अपील करते रहे.साथ ही ‘विकास मित्र एवं सफाई कर्मी ने ठाना है,स्वच्छता को जन-जन तक फैलाना है’ एवं ‘नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाना है’ जैसे नारे लगाये जाते रहे.प्रभातफेरी के दौरान जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी बापू पार्क से पीडब्लू स्कूल रोड होते हुए बेंजामिन चौक तक पैदल चले.

मौके पर जिलाधिकारी बोले कि महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता की शुरुआत मन, विचार और हृदय की पवित्रता के साथ होती है.ऐसे में प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण एवं उसका उपयोग ही बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.प्रभातफेरी में नगर पार्षद शिवराज यादव,जितेंद्र कुमार,विजय यादव,रिंकी देवी, रूपा कुमारी, कनीय अभियंता रौशन कुमार,प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन,अमरनाथ झा,मनोज कुमार,संजीव कुमार आदि शामिल थे.

दूसरी तरफ गांधी जयंती के अवसर पर जिला पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय से पद यात्रा निकाली गई.जो शहर के कचहरी रोड,हास्पीटल रोड,रेलवे उपरी पुल,राजेन्द्र चौक,स्टेशन रोड,बजरंगबली चौक होते हुए पुनः समाहरणालय वापस पहुंचा.पद यात्रा में उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा,पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डाॅ.अरविन्द कुमार वर्मा सहित कई पदाधिकारी,कर्मचारी, समाजसेवी, वार्ड आयुक्त,पत्रकार,स्कूली बच्चे -बच्चियां व शिक्षक – शिक्षिकाएं शामिल हुए.

इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा महात्मा गांधी अमर रहे,स्वच्छ शहर बनायेंगे,घर- घर शौचालय बनायेंगे,खुले में शौच से मुक्त बिहार बनायेंगे आदि जैसे नारे लगाये जाते रहे.

Exit mobile version