Site icon Live Khagaria

सूरज एक…चंदा एक…अल्लाह-ईश्वर भी एक…

लाइव खगड़िया :  हजरत हुसैन और हसन हुसैन के बलिदान के ग्यारहवीं पर शनिवार को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलदौर विधान सभा क्षेत्र के बौरना एवं परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के तेमथा में निकाले गए ताजिया जुलूस में शिरकत कर राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव ने आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया.

मौके पर  राजद नेत्री सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब का नाती और उनका खानदान जुल्म और शोषण के खिलाफ लड़ते हुए कुर्बान हो गये और उनके बलिदान की वजह से ही आज एक सभ्य समाज नजर आ रहा है.यदि उन्होंने यह कुर्बानी नहीं दी होती तो आज जुल्मी का राज होता और उसी के कायदे-कानून चलता.वहीं उन्होंने कहा कि जब-जब मानव पर संकट आता है तब-तब अल्लाह,ईश्वर,देवता,देवदूत या फरिश्ता जैसे रूप में धरती पर जुल्मी को नाश करने वाले आते है.उनका रूप भले ही अलग-अलग रहा हो लेकिन सभी का उद्देश्य एक ही रहा है.

साथ ही उन्होंने आसमान में एक सूरज और एक चन्द्रमा के होने की चर्चा करते हुए कहा कि अल्लाह व ईश्वर हजार नहीं हो सकते,बस उनका रूप-रूप अलग-अलग है.कोई इसे ईश्वर के रूप में और कोई अल्लाह के रूप में मानता है.वहीं उन्होंने इशारों ही इशारे में निशाना साधते हुए कहा कि पहले जुल्मी लड़ाकर हमें गुलाम बनाता था और अब जुमला पार्टी द्वारा भाई को भाई से लड़ाकर वोट की राजनीति की जा रही है.जिससे सतर्क रहने की जरूरत है.

Exit mobile version