Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ABVP की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

लाइव खगड़िया : दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोशी महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया.मौके पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के संकल्पों को लेकर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक नया आयाम खड़ा कर रहा है.जिसका परिणाम दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक जीत के रूप में सामने आया है.वहीं विद्यार्थी परिषद की अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक स्वतंत्र छात्र संगठन है जो देश की अखंडता तथा शिक्षा के बेहतरीन स्तर को बनाए रखने के लिए एक सकारात्मक वातावरण तैयार कर रहा है.जिसकी वजह से विद्यार्थी परिषद सिर्फ छात्र-छात्राओं के बीच ही नहीं बल्कि शिक्षकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है.जबकि परिषद के नगर सह मंत्री राजू कुमार तथा नीतीश कुमार ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा वर्ष भर कॉलेज कैंपसों में छात्र-छात्राओं की सहायता तथा शिक्षा सुधार के लिए प्रयासरत रहने की बातें कहीं.इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा कॉलेज कैंपस में घूम-घूमकर ‘भारत माता की जय’, ‘विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद’  जैसे नारे लगाए.वहीं विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार सानू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 365 दिन कॉलेज कैंपस में कार्य करते हैं और कॉलेज की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हैं.इस क्रम में संगठन के द्वारा कॉलेज के उत्थान के लिए कई आंदोलन भी किए हैं.जिससे सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है और विद्यार्थी परिषद खासा लोकप्रिय छात्र संगठन बन गया है.साथ ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में संगठन की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सकारात्मक विचारधारा के साथ कार्य करना ही विद्यार्थी परिषद की पहली प्राथमिकता रही है.मौके पर परिषद के नगर सह मंत्री राजू,नीतीश, विश्वजीत, दिलखुश कुमार, राहुल कुमार,साजन कुमार,रितु राज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!