Breaking News

चन्द्रशेखर को मिली जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी(लो.) के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने नगर पार्षद चन्द्रशेखर कुमार को किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया है.इस अवसर पर पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है.इस बात का प्रमाण विगत दिनों पेट्रोल-डीजल के में वृद्धि के विरोध में भारत बंद के दौरान दिखा.साथ ही उन्होंने कहा कि जाप का जनाधार बढने का मुख्य कारण पार्टी संरक्षक सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर आन्दोलन रहा है.बात चाहे छात्रों की समस्या की रही हो या फिर फर्जी नर्सिंग होम के द्वारा गरीबों के शोषण का,सभी समस्यओं को लेकर आवाज उठाई जाती रही है और लोगों को न्याय दिलाया जाता रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर सेल्टर होम में बिहार की बेटियों का यौन शोषण एवं हत्या हो रही थी.जिसे सरकार के सहयोग से दबाने की कोशिश हो रही थी लेकिन पप्पू यादव ने इस मुद्दे को संसद में मजबूती उठाकर और आन्दोलन कई बेटियों की इज्जत बचाया गया.वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 14 सितम्बर से नारी के सम्मान के लिए पदयात्रा का दूसरा चरण मुजफ्फरपुर से शुरू हो रहा है.जिसमें पार्टी के किसान प्रकोष्ठ सहित अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल  होंगे.यह पदयात्रा 16 सितम्बर को पटना में समाप्त होगा.

मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पूरे बिहार में एक ही सांसद हैं जो बिहार के आम नागरिक ,दलित,दबे-कुचले व शोषित वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रही है.यदि दिल्ली में ईलाज कराना हो तो मात्र एक सांसद हैं जो दिल्ली में ईलाज कराने से लेकर रहने-खाने की सुविध भी जरूरतमंदों को मुहैया  कराते हैं.वहीं नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने मिली जिम्मेदारी को ईमानदारीपूर्वक निभाने की बात कहीं.मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डु,जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह,कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्की आर्या, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे, प्रखंड सचिव मनोज पासवान, जाप नेता आमिर खान, पवन दास आदि उपस्थित थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!