Breaking News

सनसनीखेज खुलासा : खगड़िया के एक मृतक ने पूर्णिया के लाइसेंसी गन हाउस से उठाया 80 राउंड कारतूस

लाइव खगड़िया : जिले के एक मृत हथियार लाइसेंसधारी द्वारा पूर्णिया के लाइसेंसी गन हाउस से कारतूस उठाव करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मृतक ने ना केवल पूर्णिया के विशाल गन हाउस से 80 चक्र कारतूस का खरीदा, बल्कि उसने विशाल गन हाउस के पंजी में हस्ताक्षर भी किया है. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एसटीएफ ने हाजीपुर में कारतूस की बिक्री करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार अपराधियों ने एसटीएफ को पूछताछ के दौरान बताया कि बेची जा रही यह कारतूस पूर्णिया के विशाल गन हाउस से ली गयी है. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस बात का भी खुलासा किया कि खगड़िया के जिस लाइसेंसधारी के नाम पर हथियार की अनुज्ञप्ति है, उसकी मौत जुलाई 2024 में ही हो गयी है.

मामले के खुलासे के बाद हाजीपुर रेल थाना में कारतूस के साथ गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही हाजीपुर पुलिस की सूचना पर पूर्णिया पुलिस ने विशाल गन हाउस के संचालक के खिलाफ भी के हाट थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है.  विशाल गन हाउस पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 16 जुलाई 2025 को थानाध्यक्ष रेल थाना हाजीपुर द्वारा सूचना दी गई कि 11 जुलाई 2025 को एसटीएफ ने स्टैंड इलाका में हथियार व गोली की बिक्री का सौदा करते वक्त पांच अपराधियों को अवैध कारतूस, आर्म्स लाइसेंस बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल आदि के साथ गिरफ्तार किया था. जब्त आर्म्स लाइसेंस बुक जगदीश प्रसाद निराला (पिता स्व . जामुन यादव)  सा. कुम्हरचकी, मुफ्फसिल थाना, जिला खगड़िया लाईसेन्स, नं-22/2008. यू आईएन नम्बर – 051700006790032015 के नाम का पाया गया. जिस संबंध में गिरफ्तार अपराधी सोना बाबू से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी की मृत्यु जुलाई 2024 में ही हो गई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर पुलिस की सूचना बाद पूर्णिया जिले के के हाट थाना की पुलिस ने सनहा संख्या 566/25 अंकित करते हुए मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने पूर्णिया के निगम चौक स्थित विशाल गन हाउस के संचालक से पूछताछ की. लेकिन वे शस्त्र लाइसेंसी जगदीश प्रसाद निराला द्वारा गोली खरीद करने की बात पूछने परवे  टाल-मटोल करने लगे. जिसके बाद खरीद-बिक्री पंजी की मांग करने पर उसे पुलिस को उपलब्ध कराया गया और उपलब्ध कराए गए खरीद-बिक्री पंजी का अवलोकन करने पर लाइसेंसी जगदीश प्रसाद निराला, पिता-स्व जामुन यादव का पंजी में क्रमशः खरीद-बिक्री पंजी का क्रमांक संख्या 158 दिनांक-27.06.25 को 20 राउंड 315 बोर का गोली, क्रमांक संख्या 160 दिनांक-28.06.25 को 20 राउंड 315 बोर तथा क्रमांक संख्या 162 दिनांक 29.06.25 को 50 राउंड 315 बोर का गोली खरीद किये जाने का मामला सामने आया. तीनों ही प्राप्ति में लाइसेंस जगदीश प्रसाद निराला का हस्ताक्षर किया हुआ पाया गया. जिसके बाद संचालक से लाईसेन्सधारी का मृत्यु उपरान्त जिस व्यक्ति के द्वारा गोली खरीद कर पंजी पर हस्ताक्षर किया, उसकी पहचान से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया. लेकिन संचालक द्वारा कोई वैधानिक कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया.

मामले पर पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया है कि कारतूस बेचने के लिए फर्जीवाड़ा की पुष्टि हो चुकी है. विशाल गन हाऊस की पंजी जांच में ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसमें फर्जीवाड़ा किए जाने की संभावना है. बहरहाल पुलिस मामले का सत्यापन कर रही है.

Check Also

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग – अलग घटनाओं में सात की मौत

ब्लेक डे साबित हुआ थर्सडे, अलग - अलग घटनाओं में सात की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!