
मीडिया को दी गई धमकी लोकतंत्र पर हमला, भाजपा मीडिया की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध : संजय खंडेलिया
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा हाल ही में मीडिया के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणियों की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की आत्मा, मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का यह व्यवहार राजनीतिक दिवालियेपन का परिचायक है और उनका यह रवैया ‘जंगलराज’ की पुनरावृत्ति की चेतावनी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस तरह खुले मंच से मीडिया को धमकी दी गई और बाहुबलियों का जिक्र कर डर फैलाने का प्रयास किया गया, यह शर्मनाक है.
मौके पर उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आरजेडी अब पार्टी नहीं, परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है.ज जिसका नेतृत्व लोकतांत्रिक नहीं, वंशानुगत तौर पर तय होता है. तेजस्वी यादव की भाषा, बर्ताव और विचारधारा इस बात का प्रमाण है कि वे स्वयं को जनता के प्रति नहीं बल्कि परिवार के प्रति उत्तरदायी मानते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और पार्टी कार्यकर्ता मीडिया की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की धमकी या दबाव से विचलित न होकर लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में सत्य को जनता के सामने लाते रहें.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रमोद साह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अश्विनी सिंह, अश्वनी चौधरी, खगड़िया भाजपा के नगर अध्यक्ष रितेश शर्मा, खगड़िया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष वंदना सिंह पटेल उपस्थित थे.