Breaking News

अगुवानी गंगा घाट से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवरिया हुए रवाना

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : सावन मास की पहली सोमवारी पर अलग-अलग शिवालय में जलार्पण के लिए रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अगुवानी पहुंचकर पवित्र गंगा में स्नान किया और जल लेकर देर रात रवाना हुए. रविवार की दोपहर बाद से ही कांवरियों का जत्था अगुवानी पहुंच रहे थे और यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. रात 12 बजे के बाद से शिव भक्तों ने विधिवत जल भरा और मधेपुरा के सिंहेश्वर, बेलदौर के फुलेश्वर एवं मड़वा के ब्रजलेश्वर महादेव पर जलार्पन के लिए बोल बम का नारा लगाते हुए रवाना हुए.

श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर अगुवानी गंगा घाट पर जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों की सुविधा को लेकर आवश्यक इंतजाम किए गए थे. सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि अगुवानी गंगा घाट एवं धर्मशाला में साफ-सफाई के साथ रोशनी की व्यापक व्यवस्था, नदी में बैरिकेडिंग के साथ एसडीआरएफ के जवान की तैनाती, भीड़ पर नियंत्रण के लिए महिला पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति, शुद्ध पेय जल, शौचालय, महिलाओं के चेंजिंग रूम, मेडिकल टीम की व्यवस्था के साथ कंट्रोल रूम को गंगा घाट के किनारे स्थापित किया गया है. साथ ही कांवरियों के ठहरने के लिए बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में व्यापक इंतजाम प्रशासन की तरफ से किया गया है. वहीं एक एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है.

Check Also

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!