Breaking News

खगड़िया बंद : दिख रहा व्यापक असर,बाजार बंद,रेल व सड़क मार्ग भी प्रभावित

लाइव खगड़िया : पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि व बढती महंगाई के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर विपक्ष के भारत बंद के दौरान जिले में इसका व्यापक प्रभाव देखा जा रहा है.बंद के समर्थन में भाकपा,माकपा,भाकपा(माले),कांग्रेस, राजद,जाप सहित विभिन्न विपक्षी दलों के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता सोमवार की सुबह से ही सड़कों पर उतर आये.इस दौरान राजद नेत्री सह लोकसभा के पूर्व पार्टी प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव एवं राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार,राजद नेता बलवीर चांद पार्टी समर्थकों के साथ एनएच 31 के सड़क पर बैठ गये.जिससे एनएच 31 पर आवागमन बाधित हो गया और वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई.वहीं केन्द्र सरकार के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया.दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं युवा शक्ति के प्रदेेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन के परिचालन को बाधित कर दिया.इस दौरान खगड़िया स्टेशन सहित आसपास के स्टेशनों पर घंटों ट्रेनें रूकी रहीसाथ ही जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों का जुलूश के शक्ल में भ्रमण भी किया गया.इस दौरान केन्द्र सरकार के विरोध में एवं मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की जाती रही.वहीं वामपंथी दलों के नेता व कार्यकर्ता भी पार्टी के बैनर-झंडे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर बंद का समर्थन करते दिखे.बंद समर्थकों के द्वारा विभिन्न सड़कों पर टायर जलाकर भी विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान जिला मुख्यालय की अधिकांश दुकाने व प्रतिष्ठान बंद रहे.वहीं एतियात के तौर पर विभिन्न निजी विद्यालयों को भी स्कूल प्रबंधकों के द्वारा बंद रखने की घोषणा कर दी गई थी.जबकि बंद के दौरान जिला पुलिस-प्रशासन भी विभिन्न स्थलों पर मुस्तैद दिखी.दूसरी तरफ जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय से भी स्थानीय बाजार बंद होने तथा विभिन्न मार्गों के जाम होने की खबरें आ रही है.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!