Site icon Live Khagaria

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

लाइव खगड़िया : उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को संपन्न हो गया. इससे पूर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित किया था. शहर के अघोरी स्थान घाट, सीढ़ी घाट, राजेन्द्र सरोवर सन्हौली घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. विभिन्न छठ घाटों पर लोग हर्षोल्लास के साथ माथे पर डाला लेकर पहुंचे. इस दौरान छठ गीतों के साथ घाट गूंजता रहा और पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. वहीं व्रतियों ने भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देकर अपने और परिवार की मंगल कामना का आशीर्वाद मांगी. साथ ही भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की गई. लोक आस्था के महापर्व को लेकर विभिन्न घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पदाधिकारियों सहित पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.

देखें, विभिन्न छठ घाटों की कुछ तस्वीरें

Exit mobile version