Breaking News

पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अलौली प्रखंड इकाई का विस्तार

लाइव खगड़िया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अलौली प्रखंड इकाई की एक बैठक शनिवार को अलौली के मध्य विद्यालय चातरघाट में रखी गयी.जिसकी अध्यक्षता विपुल कुमार विहंगम एवं संचालन दुलारचंद पासवान ने किया.मौके पर जिला कमिटि के निगरानी में सर्वसम्मति से अलौली प्रखंड कमिटी का विधिवत विस्तार किया गया.जिसके तहत दुलारचंद पासवान को संयोजक,सर्वदानन्द सिंह को उप संयोजक,सुबोध कुमार को अध्यक्ष,संतोष कुमार को वरीय उपाध्यक्ष,राहुल गांघी,शाह आलम,उमेश कुमार,संजय सौरभ व प्रणव कुमार सिंह को उपाध्यक्ष,विपुल कुमार विहंगम को सचिव चुना गया.जबकि दिनेश हिमांशु,इन्द्रजीत कुमार,राहुल कुमार,रंजीत रजक,हरेराम कुमार को संयुक्त सचिव,सुदेश कुमार को कोषाध्यक्ष,रजनीश कुमार को उपकोषाध्यक्ष,सच्चिदानंद सिन्हा को अनुशासन समिति अध्यक्ष बनाया गया.वहीं धर्मेन्द्र मंजुल,मोहन कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार व शशि शेखर को सदस्य,चंद्रशेखर सिंह को विधि सलाहकार अध्यक्ष,प्रमोद कुमार राम, राधा रमण, सत्येन्द्र कुमार, भूषण कुमार,अवनीश कुमार को विधि सलाहकार के सदस्य,ब्रह्मदेव राम को प्रवक्ता,अभय कुमार को मीडिया प्रभारी,जयकृष्ण पासवान को सोशल मिडिया प्रभारी,अजित कुमार को जिला प्रतिनिधि,हेमंत कुमार यादव को जिला प्रतिनिधि,महेश कुमार राम को जिला प्रतिनिधि चुना गया.जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामशकल सिंह, राजेश यादव, अनिल पासवान, अर्जुन कुमार, दिलीप कुमार राम, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, दिनेश रजक, अजित कुमार, चंदन पासवान, संजय कुमार पासवान, रामनारायण कुमार एवं वचनदेव सदा का चयन किया गया.वहीं महिला सेल में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में साधना सिन्हा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया.मौके पर जिला कमिटि से जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, जिला सचिव अशोक कुमार, संयोजक दयानंद रजक, कोषाध्यक्ष मनीष प्रियदर्शी आदि भी मौजूद थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!