Breaking News

नशा मुक्त भारत द्वारा राजाजान में चलाया गया शिक्षा जागरूकता अभियान

लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत के द्वारा गुरूवार को मानसी प्रखंड के राजाजान गांव के वार्ड नंबर 1 में संगठन के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व मे घर-घर जाकर शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया.इस अभियान के क्रम में वहां के वैसे अभिभावक को जागरूक किया गया जिनके बच्चे स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र पढाई करने नहीं जाते थे.साथ ही वैसे बच्चों को भी प्रेरित किया गया जो बच्चे लंच के बाद घर वापस चले आते हैं.मौक पर प्रेम कुमार यशवंत ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल में मिलने वाले टास्क को खुद की निगरानी में बच्चों से घर मे बनबायें और कम से कम सप्ताह में एक दिन अपने बच्चों के विभिन्न पहलूओं को जानने व समझने अभिभावक स्कूल जरूर जायें.ताकि आपके बच्चे को स्कूल में मिलने वाले शिक्षा सहित अन्य बिन्दुओं को समझा जा सके.वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद साक्षरता योद्धा के आद्री प्रतिनिधि तेजनारायन यादव ने कहा कि शिक्षा उतनी ही जरूरी है जितना खाने के लिए रोटी को समझा जाता है. मानव जीवन में शिक्षा के महत्व को समझा जा सकता है.मौके पर नशा मुक्त भारत के जिला संयोजक जितेन्द्र कुमार यादव, सदर प्रखण्ड संयोजक बीरू कुमार,रणवीर कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार,सन्नी कुमार,अभिनाश कुमार,मोनू कुमार,मनीष कुमार, संतोष कुमार सहित गांव के दर्जनों लोग व बच्चे उपस्थित थे.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!