Site icon Live Khagaria

वामपंथी दलों के आह्वान पर मुजफ्फरपुर कांड के विरोध में मानव श्रृंखला का निर्माण

लाइव खगड़िया : वामपंथी दलों के राज्यव्यापी आह्वान पर फरकिया मिशन के बैनर तले मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सहित देवरिया की घटना के विरोध में एवं बिहार व केन्द्र सरकार के इस्तीफा की मांग को लेकर मंगलवार को अलौली-देवघट्टा रोड में एक किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाई गई.मिशन की मांगों के फेहरिस्त में देवघट्टा रोड का निर्माण,अलौली को अनुमंडल बनाने जैसी स्थानीय मांग भी शामिल था.मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम का नेतृत्व मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरणदेव यादव ने किया.वहीं उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर अनवरत आंदोलन जारी रहेगा.मानव श्रृंखला निर्माण में पोयम कुमारी,रूबी कुमारी,मुस्कान कुमारी,कोमल कुमारी,अनीषा कुमारी,गंगाजली कुमारी,निकिता कुमारी,अल्पना गुंजन,प्रिया ,आरती,ज्योति,अनुलता,प्रेम कुमार,गणेश यादव,सपना,गंगा विष्णु पासवान,शिवनंदन,विजय यादव,नीतिश कुमार,नयन कुमार,गोलू कुमार,लालचंद,गौरव कुमार,यशराज,निक्शन,सुमन कुमार,लंकेश कुमार आदि ने भाग लिया.

दूसरी तरफ जिला मुख्यालय में भी समाहरणालय गेट से दूरभाष केन्द्र चौक तक वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया.जिसे स्वराज अभियान ने भी समर्थन दिया.मानव श्रृंखला निर्माण में सीपीआई के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह,सीपीआईएम के जिला सचिव संजय सिंह,माले के जिला अरूण दास,स्वराज अभियान के जिला संयोजक विजय कुमार सिंह आदि ने भाग लिया.

Exit mobile version