Breaking News

स्थापना दिवस पर उत्सवी रंग में डूबा रहा खगड़िया, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

लाइव खगड़िया : जिला की 42वां स्थापना दिवस पर खगड़िया में बुधवार को जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर चिल्ड्रन पार्क में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. साथ ही रंगोली निर्माण सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. मौके पर समाहरणालय भवन को रोशनी से सजाया गया था.

स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया. प्रभातफेरी को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी तेज नारायण राय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी राजेंद्र चौक होते हुए समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुआ. इस दौरान स्कूली बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शराबबंदी, जल जीवन हरियाली, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुधार, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आदि विषयों से संबंधित संदेश और स्लोगन लिखकर अपने हाथों में लिए हुए थे. प्राथमिक विद्यालय चंद्रनगर, प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय, बापू मध्य विद्यालय बलुआही, मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी, मध्य विद्यालय हरदासचक, आर्यवृति कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय सन्हौली आदि के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी में शामिल थे. उधर एनसीसी के बच्चों के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई.

चिल्ड्रन पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उद्धाटन खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव, जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने फीता काटकर किया. वहीं गुब्बारे भी उड़ाए गये. इस अवसर पर वहीं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं तथा महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने हेतु स्टाॅल लगाये गए थे.

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पशुपालन विभाग, जीविका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, आईसीडीएस, मत्स्य पालन विभाग, शिक्षा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और प्रदर्शित सूचनाओं एवं विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने आम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला को और भी अधिक विकसित करने और सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस कार्य के लिए जिले के लोगों को भी प्रयास करना होगा.

स्थापना दिवस के अवसर पर खेल भवन में शतरंज एवं इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जबकि चिल्ड्रन पार्क में रंगोली का निर्माण जीविका दीदियों के द्वारा किया गया. उधर समाहरणालय परिसर में आंगनवाडी सेविकाओं के द्वारा रंगोली का निर्माण किया गया एवं वहीं देर शाम आकर्षक दीपमाला भी बनाया गया. साथ ही समाहरणालय भवन को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया था. जिले की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!