Breaking News

रविवार को भी होगा राखी वाले डाक का वितरण,खुले रहेंगे डाकघर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : डाक विभाग ने रक्षा बंधन के दिन भाइयों तक बहन की राखियां पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.पर्व के मद्देनजर विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए रविवार को भी डाकघर खुला रखने का फैसला किया है.रविवार को रक्षा बंधन के दिन भी डाकिए राखियों की डिलीवरी करेंगे.हालांकि इस दौरान सामान्य व अन्य डाक का वितरण नहीं किया जाएगा.उल्लेखनीय है कि रक्षा बंधन पर्व इस बार रविवार को है जिसे देखते हुए डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं.पर्व के देखते हुए विभागीय प्रशासन ने राखियों की हर डाक संबंधित लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है.अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि छुट्टी के बावजूद हर डाक की डिलीवरी सुनिश्चित की जाए. साथ ही समय का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.विभाग के फैसले के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने तैयारियां तेज कर दी है.राखियों के हर लिफाफे की छंटाई की जा रही है और उसे गंतव्य तक भेजा जा रहा है.गौरतलब है कि राखी के त्योहार के अवसर पर बहने अपने भाइयों को डाक विभाग के माध्यम से राखियां भेजती हैं.ऐसे में विभाग की तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर राखी संबंधित पते पर जरूर पहुंचे और डिलीवर रक्षा बंधन से पहले या उसी दिन हर हाल में हो.निर्देश मिलने के बाद विभागीय प्रशासन ने रविवार को भी मुख्य डाक घर खुला रखने की व्यवस्था कर ली है और डाकियों को अवकाश के दिन भी ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिया गया है.इस क्रम में रविवार शाम तक राखियों के लिफाफों की छंटाई कर संबंधित पतों पर डिलीवरी की जाएगी.इस संदर्भ में बेगूसराय मंडल के डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद मंडल ने बताया है कि इस आशय का निर्देश सभी डाकघरों को जारी कर दिया गया है.रविवार को डाक घर खुला रहेगा और सभी डाकिए राखी गंतव्य तक पहुंचाने में लगे रहेंगे.वहीं राखियों के लिफाफों की छंटाई सुबह से ही शुरू कर दी जाएगी और हर राखी वाली डाक की डिलीवरी सुनिश्चित की जायेगी.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!