Breaking News

देश के नाम पत्र लिखकर 5 से 50 हजार रूपये तक पुरस्कार पाने का अवसर

लाइव खगड़िया : भारतीय डाक विभाग पूर्वी प्रक्षेत्र के विभिन्न मंडलों के 24 केन्द्रों पर 25 अगस्त को ‘दिनदयाल स्पर्श छात्रवृति परीक्षा’ का आयोजन कर रही है.इस आशय की जानकारी बेगूसराय मंडल के डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद मंडल ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन नवादा,शेखपुरा,बिहारशरीफ,बाढ,समस्तीपुर,रोसड़ा,दलसिंहसराय,कटिहार,मनिहारी,किशनगंज,पूर्णिया,अररिया,फारबिसगंज,भागलपुर,बांका,तारापुर,नौगछिया,सहरसा,सुपौल,मधेपूरा,बेगूसराय, खगड़िया, जमुई एवं मुंगेर में होना सुनिशिचित किया गया है.इस अवसर को डाक विभाग दीनदयाल स्टाम्प उत्सव के रूप में मनाने जा रही है.जिस क्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता,स्टाम्प डिजाईन प्रतियोगिता, पत्र लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन होना है.जिसमें 5 सौ स्कूलों के करीब 10 हजार से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे.प्रतियोगिता में सिर्फ वैसे छात्र ही भाग ले सकेंगे जिनके द्वारा फिलाटेलिक डिपोजिट एकाउंट चलाया जा रहा है.उल्लेखनीय है यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष भी सितंबर में आयेजित हुआ था.जिसमें बिहार के करीब 1 हजार 4 सौ बच्चों ने हिस्सा लिया था.जिसमें 40 बच्चों को 5 सौ रूपये प्रतिमाह छात्रवृति दी जा रही है.साथ ही ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चे 50 हजार तक की पुरस्कार राशि जीत सकते हैं.जिसमें क्विज स्थल पर छात्र-छात्राएं अपने लिखे पत्र को जमा कर सकेंगे या फिर उसी समय अपना पत्र ‘भारत माता’ के नाम लिख सकते है.जिसमें लिफाफा एवं अन्तर्दशीय पत्र वर्ग होगा तथा दोनों संवर्ग में 18 वर्ष से नीचे तथा 18 वर्ष के उपर की आयु सीमा प्रतिभागियों की होगी.जिसके लिए राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर 5 हजार से 50 हजार रूपये तक की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है.प्रतियोगिता के बीच डाक विभाग की तरफ से अन्तर्दशीय पत्र वितरित किया जायेगा.जिसका उपयोग प्रतियोगिता स्थल पर ही प्रतिभागियों को करना होगा.जिसमें बच्चों को अपने देश के नाम खत लिखने के कहा जायेगा.इसके साथ ही डाक विभाग के माई स्टाम्प काउन्टर के अंतर्गत लोग अपने फोटो सहित डाक टिकट प्रतियोगिता स्थल पर ही बनवा सकेंगे.इसके अतिरिक्त फिलोटेली स्टाम्प काउन्टर एवं फिलाटेली डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी किया जाना है.साथ ही बेटी बचाओं,बेटी पढाओं योजना के अंतर्गत एवं बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउन्ट खोलने की भी व्यवस्था होगी.माना जा रहा है कि डाक विभाग के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम से बच्चों के बीच एक नई उर्जा का संचार होगा.साथ ही संचार के परंपरागत व नई सेवाओं के प्रति भी लोगों के बीच जागरूकता बढेगी.कार्यक्रम के माध्यम से महत्वपूर्ण डाक टिकटों संकलन का शौक व रचनात्मक ज्ञानार्जन को बच्चों में बढावा देना है.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!