Breaking News

सैनिक सम्मान के साथ दी गई हवलदार अंकेश चौधरी को अंतिम विदाई, पंचतत्व में हुए विलीन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : थल सेना के जवान हवलदार अंकेश कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम सेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया था. जहां परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, अभाविप के नवनीत कुमार मिश्र आदि ने जवान को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर दानापुर सेना कैम्प में ले जाया गया. इधर गुरुवार को सेना के वाहन से जवान का पार्थिव शरीर जिले के परबत्ता प्रखंड के पैतृक गांव डुमरिया बुजुर्ग गांव पहुंचा. वहीं लोगों ने हवलदार अंकेश कुमार का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह ने भी हवलदार अंकेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया. वहीं युवा हाथों में तिरंगा लिए ‘जब तक सूरज चांद रहेगा अंकेश तेरा नाम रहेगा’, ‘शहीद अंकेश अमर रहे’ जैसे नारा लगाते रहे. जबकि हवलदार अंकेश कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी सहित उनके परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा था. साथ ही जवान के छोटे भाई अंकुर चौधरी तिरंगा में लिपटे अपने भाई के पार्थिव शरीर से लिपट बिलख रहे थे.

थल सेना के हवलदार अंकेश कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर जब परबत्ता प्रखंड के डुमरिया बुजुर्ग गांव में उनके घर पर रखा गया तो परिजन का रो-रोकर बुरा था. उनकी पुत्री आदिति एवं भव्या डैडी-डैडी कर चिल्ला रही थी. वहीं भीड़ में जवान के 7 साल का पुत्र आरव को एक युवक ने कंधे पर उठाया तथा उसने भी बिलखते हुए अपने पिता को सेल्यूट देते हुए अंतिम सलामी दी. इस पल को देख लोग अपने आंखों की आंसू नहीं रोक पाए. वही अगुआनी गंगा घाट पर आरव ने ही अपने पिता को मुखाग्नि दिया. वहीं सेना के अधिकारी ने हवलदार अंकेश कुमार चौधरी के छोटे भाई अंकुर चौधरी को तिरंगा सौंपा.

परबत्ता प्रंंखड के सियातदपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग निवासी स्व नारद चौधरी व स्व सीता देवी के पुत्र हवलदार अंकेश कुमार चौधरी के सम्मान में जगह-जगह तोरणद्वार बना तिरंगे से सजाया गया था. डुमरिया बुजुर्ग गांव से अगुआनी गंगा घाट के लिए निकली जवान की अंतिम यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अगुआनी गंगा घाट पर कटिहार एआरओ से पहुंचे सेना के अधिकारी एवं जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देते सैन्य सम्मान के साथ हवलदार अंकेश कुमार चौधरी को अंतिम विदाई दी. मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, प्रभारी सीओ चंदन कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे. वहीं सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी, सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य, संतोष भारद्वाज, राजीव, रजनीश चौधरी, त्रिपुरारी सिंह, गाइनु चौधरी, बीएसएफ जवान अनिल चौधरी, हरिश कुमार, सतीश मिश्रा, हरिनंदन मिश्रा, श्रवण आकाश आदि ने बताया कि अंकेश चौधरी देश का जाबांज बेटा था, जिन्होंने अपने कर्म पथ पर शहीद होकर वीर गति को प्राप्त किया.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!