Breaking News

प्रवेश पत्र में दूसरे का फोटो होने से बढ़ी छात्रों की परेशानी

लाइव खगड़िया : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के पहले एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों में बड़ी खामियां सामने आ रही हैं. प्रवेश पत्र में खामियों के चलते परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारियां भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें संबंधित विद्यालयों के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. लेकिन विद्यालय प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने से परीक्षार्थियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है.

कुछ इस तरह का ही एक मामला जिले के परबत्ता प्रखंड के श्री कृष्ण इंटर विद्यालय, नयागांव के छात्र रूपेश कुमार का सामने आया है. बताया जाता है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से है. लेकिन उनके एडमिड कार्ड में किसी और का फोटो लग गया है. मामले को लेकर उन्होंने विद्यालय प्रशासन से कई बार शिकायत की. लेकिन अब तक कोई सार्थक पहल नहीं हुई. ऐसे में जैसे-जैसे परीक्षा की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे उनकी बेचैनी बढ़ने लगी है. साथ ही विभाग की लापरवाही का प्रभाव रूपेश के परीक्षा की तैयारियों पर भी पड़ रहा है.

Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!