Breaking News

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अभाविप ने निकाली शोभा यात्रा

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानीसकरपुरा इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर गुरूवार को शोभा यात्रा निकाली गई. इसके पूर्व
कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर मदन कुमार दीवाना, अभाविप के विभाग संयोजक नलिन सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सनोज शर्मा, नगर मंत्री अंशु पाठक एवं दिग्विजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. वहीं उपस्थित युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित करने की शपथ ली.

शोभा यात्रा रामनवमी स्थान, रानीसकरपुरा से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए मध्य विद्यालय रानीसकरपुरा पहुंच समाप्त हुआ. शोभायात्रा के दौरान विभिन्न चौक-चौराहे पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. जिसका नेतृत्व परिषद के नगर मंत्री अंशु पाठक कर रहे थे. शोभायात्रा के समापन के उपरांत स्वामी विवेकानंद ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरुस्कार का वितरण किया गया.

इस अवसर पर अभाविप के विभाग संयोजक नलिन सिंह ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय तथा उनके दार्शनिक दृष्टिकोण पर अपना विचार विस्तार पूर्वक रखा तथा उनके विचारों का वर्तमान संदर्भ में उपयोगिता पर चर्चा की. जबकि संगठन के नगर मंत्री अंशु पाठक ने शिकागो सम्मेलन में स्वामी जी ख्याति पर अपना विचार रखा. वहीं दिग्विजय कुमार ने मां सरस्वती की प्रार्थना प्रस्तुत की. जबकि मानसी नगर मंत्री आनंद राही ने स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया.

कार्यक्रम में मध्य विद्यालय रानीसकरपुरा के प्राचार्य मदन कुमार दीवाना के द्वारा स्वामी विवेकानंद ज्ञान-प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया. इस क्रम में प्रथम पुरस्कार आशिक कुमार, द्वितीय पुरुस्कार अभिमन्यु कुमार एवं तृतीय पुरुस्कार प्रीतम कुमार को दिया गया. साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

मौके पर स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा रानीसकरपुरा के नगर प्रमुख सत्यम कुमार, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सनोज शर्मा, केशव कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित करने को लेकर एमपी प्रिंस राज ने मंत्री को लिखा पत्र

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित करने को लेकर एमपी प्रिंस राज ने मंत्री को लिखा पत्र

error: Content is protected !!