Breaking News

LIVE KHAGARIA IMPECT : उप डाकपाल निलंबित,दुरूस्त होगी डाकघर की व्यवस्था

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता डाकघर के उप डाकपाल रामाधार सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बेगूसराय के डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद मंडल ने निलंबित कर दिया है.मामले की पुष्टि करते हुए डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद मंडल ने लाइव खगड़िया को बताया है कि जांच के दौरान डाकघर में कुछ पार्सल बैग भी पड़ा पाया गया.जिसे ससमय वितरण की जानी थी.उल्लेखनीय है कि इस माह के 14 तारीख को डाकघर की अव्यवस्थाओं के संदर्भ में “…अब तो कहने लगे हैं लोग कि भाई साब ई विभाग नहीं चलेगा” (खबर पढने के लिए क्लिक करें : http://livekhagaria.in/?p=2826 ) शीर्षक से एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था.जिसमें विगत 15 दिनों से परबत्ता में बीएसएनएल सर्विस ठप रहने से नेटवर्क के कारण डाक व पार्सल वितरण भी बंद होने से लोगों की परेशानियों का जिक्र किया गया था.हलांकि मामले पर डाक विभाग के सुप्रिटेन्डेंट असिसडेन्ट दिनेश्वर साह के द्वारा उस वक्त एक्सेल सीट तैयार कर डाक का वितरण करने का निर्देश परबत्ता के उप डाकपाल को दिये जाने की बातें कही गई थी. जबकि उप डाकपाल के द्वारा डाकघर के कम्प्यूटर में एक्सेल सीट उपलब्ध ही नहीं होने की बातें कही जाती रही.जिससे एक तरफ स्थिति हस्यास्पद बन गई थी तो दूसरी तरफ डाक व पार्सल डाकघर की बोरियों में ही पड़ी रही.हलांकि 20 दिनों के बाद परबत्ता में बीएसएनएल सर्विस मंगलवार से बहाल हो गई.लेकिन इस बीच परबत्ता के उप डाकपाल द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने की बात सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया.दूसरी तरफ सोमवार की सुबह लाइव खगड़िया ने “डाक वाले चाचू ! सुन भी लो हमारी सिसकियां”… (अंत में लिंक क्लिक कर पढ लें खबर) शीर्षक से एक दूसरी खबर प्रकाशित की थी.जिसमें परबत्ता के सुकन्या समृद्धि योजना की राशि खाता में जमा नहीं होने से उस क्षेत्र के बेटियों व उनके परिजनों के दर्द और उनकी मार्मिक अपील को प्रमुखता दी गई थी.माना जा रहा है कि इन तमाम पहलूओं को देखते हुए डाक अधीक्षक के द्वारा कार्रवाई की गई है.वहीं सुकन्या समृद्धि योजना के खाताधारियों की परेशानियों के संदर्भ में डाक अधीक्षक सुरेश प्रसाद मंडल ने कहा कि ऐसे तमाम खाताधारियों की सूचि मंगवाई जा रही है और उसे डाकघर में ऑन लाइन कर उसे रेगुलर कर दिया जायेगा.साथ ही उन्होंने बताया कि परबत्ता के उप डाकपाल रामाधार सिंह से भी सूची मांगी गई थी लेकिन उन्होंने इसे उपलब्ध नहीं कराया.बहरहाल डाक अधीक्षक की बातें सुकन्या समृद्धि योजना की राशि कई माह से जमा करने से वंचित रहे करीब 300 खाताधारियों को उम्मीद की एक नई किरण दिखा गई है.उधर मधु सिंह ने परबत्ता के उप डाकपाल की नई जिम्मेदारी संभाल ली है.वहीं उन्होंने बताया कि तीन दिनों के अंदर डाकघर की सारी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त कर लिया जायेगा.

पढ लें यह खबर डाक वाले चाचू ! सुन भी लो हमारी सिसकियां

Check Also

इंटर रिजल्ट : साइंस के श्याम व कामर्स के राजवीर बने जिला टापर

इंटर रिजल्ट : साइंस के श्याम व कामर्स के राजवीर बने जिला टापर

error: Content is protected !!