Breaking News

नगर निकाय चुनाव : जिले में शांतिपूर्ण माहौल में 60.67 प्रतिशत मतदान

लाइव खगड़िया : नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को जिले के खगड़िया व गोगरी नगर परिषद सहित परबत्ता नगर पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले में कुल 60.67 प्रतिशत मतदान की खबर है और 57.94 प्रतिशत पुरूष एवं 63.72 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. साथ ही 16.67 प्रतिशत थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी वोटिंग में भाग लिया है.

खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में 59.40 प्रतिशत मतदान की खबर है और यहां 58.48 प्रतिशत पुरूष व 60.40 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां कुल 56,551 मतदाताओं ने वोटिंग में भाग लिया. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 27,425 थी. जबकि 29,125 पुरूष मतदाताओं सहित एक थर्ड जेंडर के मतदाता ने भी मतदान में भाग लिया.

उधर परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान की खबर है. जिसमें 57.68 प्रतिशत पुरूष एवं 67.04 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं. इस क्षेत्र में कुल 15,828 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 7,762 पुरूष एवं 8066 महिला मतदाता शामिल हैं. यहां पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 57.68 एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 67.04 रहा है. जबकि गोगरी नगर परिषद क्षेत्र में 61.91 प्रतिशत मतदान की खबर है. यहां 20,987 पुरूष एवं 21,685 महिला मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 57.30 एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 67.14 रहा है.

मतदान संपन्न होने के साथ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है और 20 दिसम्बर को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला सामने आयेगा. उल्लेखनीय है कि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में जिले के खगड़िया नगर परिषद, गोगरी नगर परिषद और परबत्ता नगर पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था थी. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. साथ ही क्यूआरटी की टीम भी गश्त करती रही और जिले के अन्य अधिकारी भी मतदान केंद्रों का दिन भर जायजा लेते रहे.

मिली जानकारी के अनुसार जिले में 234 मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसमें खगड़िया नगर परिषद में 112, गोगरी नगर परिषद में 85 और परबत्ता नगर पंचायत में 37 मतदान केंद्र शामिल था.

देखें मतदान के दौरान की कुछ और भी तस्वीरें

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!