Breaking News

गुंडा पंजी में नामित लोगों की थाने में कराई गई परेड

लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश फर रविवार जिले के विभिन्न थानों में एक साथ गुंडा परेड का आयोजन किया गया. इस क्रम में स्थानीय थाना में दर्ज अपराध अभिलेख के आधार पर गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को थाना परिसर बुलाकर सत्यापन किया गया. गुंडा परेड को जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के तौर पर देखा जा है.

गुंडा परेड के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने संदेश दिया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. परेड के दौरान गुंडा पंजी में शामिल लोगों के नामों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनके आचरण की जांच की गई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दागी व्यक्तियों को सही तरीके से जीवन जीने की सलाह देते हुए बताया कि अच्छे चाल-चलन पर गुंडा पंजी से नाम हटाया भी जा सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न थाना में गुंडा परेड के लिए जिले में कुल 905 लोगों को नोटिस भेजी गई थी. जिसमें 605 लोग उपस्थित हुए. जिसका जिले के विभिन्न थाना में पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में परेड कराया गया और ऐसे लोगों को आचरण में सुधार लाने की नसीहत दी गई. जबकि 25 दागी जेल में थे और 17 की मौत हो चुकी थी.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!