Site icon Live Khagaria

वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल होने से मानसी-सहरसा रूट पर परिचालन रहा बाधित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मानसी-बदलाघाट रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल होने से करीब एक घंटे से अधिक समय तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस बीच मानसी स्टेशन पर आनंदविहार – सहरसा एक्सप्रेस व जनसाधारण एक्सप्रेस, धमारा घाट स्टेशन पर 12567 अप सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस व खगड़िया स्टेशन पर 055550 डाउन समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन करीब एक घंटे से अधिक समय तक रुकी रही.

हलांकि बाद में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन की तकनीकी खराबी को दूर कर ड्राइवर ने 8:52 बजे ट्रेन को मानसी रेलवे स्टेशन पर लाया. जिसके बाद 9:07 बजे ट्रेन को खगड़िया रवाना किया गया. वैशाली एक्सप्रेस का इंजन खराबी के कारण 8:03 बजे आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 9: 22 बजे आई. जबकि जनसाधरण एक्सप्रेस ट्रेन को 8:55 बजे सहरसा के लिए रवाना किया गया.

मानसी एसएस अनिल कुमार मंडल ने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में खराबी दूर होने के बाद इस रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन सुचारू हो गया है.

Exit mobile version