Breaking News

बाल दिवस : गणितीय विधि से बनाया गया चाचा नेहरू की आकृति रहा आकर्षण का केंद्र

लाइव खगड़िया : बाल दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजित किया. इस क्रम में शहर के राजेन्द्र नगर स्थित श्यामलाल डीएवी पब्लिक स्कूल में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैरियर के तौर पर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार उपस्थित थे. वहीं आगत अतिथियों का विद्यालय की प्राचार्य उमा मिश्रा ने स्वागत किया. जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ अमित अनुराग, एसडीपीओ सुमित कुमार, प्राचार्य उमा मिश्रा, वरीय शिक्षक रंजीत सिंह सुनील कुमार सिंह, अरविंद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में गणितीय विधि से वरीय शिक्षक संजीव मिश्रा के निर्देशन में कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाया गया चाचा नेहरू की आकृति आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. साथ ही अतिथियों ने छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को भी अतिथियों ने काफी सराहा. मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया.

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!