Site icon Live Khagaria

छोटा बाबू के विरूद्व शिकायत सुनकर SP खुद पहुंच गईं थाने और फिर…

लाइव खगड़िया : अमूमन ऐसा कम ही देखने को मिलता है लेकिन जिले में आज जो कुछ दिखा उसे जानकर जिला पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों का ऐतबार और बढ जायेगा.वैसे तो शिकायतकर्ता को भी शायद ऐसी उम्मीद नहीं रही होगी कि उनके महज शिकायत भरी एक फोन कॉल पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी मामले की जांच-पड़ताल करने खुद उसी वक्त मीलों की दूरी तय कर थाने पहुंच जायेंगी और दोषी पुलिस कर्मी के विरूद्ध ऑन द स्पॉट एक्शन ले लिया जायेगा.लेकिन जिले में शनिवार को ऐसा ही कुछ हुअा.दरअसल राजीव कुमार ने एसपी को सूचित किया था कि पासपोर्ट सत्यापन के एवज में चौथम थाना के छोटा बाबू के द्वारा उनकी पत्नी एवं मां से 5 हजार रूपये की मांग की जा रही है.साथ ही राजीव ने छोटा बाबू पर अपने पिता के साथ डांट-फटकार करने का भी आरोप लगाया था.मामले की जानकारी मिलते ही एसपी खुद थाना पहुंचने की बात कहते हुए शिकायतकर्ता राजीव को अपने पिता को थाना भेजने की बात कह डाली और फिर एसपी का कारवां महज कुछ ही वक्त में चौथम थाना पहुंच गई.मौके पर पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ता राजीव के पिता प्रेम कुमार मंडल से इस संदर्भ में पूछताछ किया.साथ ही मामले के विभिन्न बिन्दुओं को भी टटोला गया और प्रथम दृष्या आरोप सत्य पाया गया.वहीं एसपी के द्वारा एएसआई प्रणीत पाल को पुलिस की छवि धूमिल करने व कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

जबकि चौथम थानाध्यक्ष को आवेदक के आवेदन पर अविलंब जांच कर विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया.बहरहाल शिकायत के तुरंत बाद एसपी की कार्रवाई का यह मामला जिले में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है.

Exit mobile version