Breaking News

पंचायत स्तर पर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक, संगठन की मजबूती पर बल

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के समसपुर पंचायत के जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत भवन में तथा पकरैल व मैरा पंचायत के जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक मध्य विद्यालय भर्रा पटेल नगर में रविवार को आयोजित की गई. दोनों ही बैठकों की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व मंच संचालन राजेश कुमार चन्द्रवंशी ने किया.

मौके पर संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समदर्शी नेतृत्व में न्याय के साथ सम्यक् विकास हो रहा है. सरकार गर्भ में पलने वाले बच्चों से लेकर जन्म, पालन-पोषण, शिक्षण-प्रशिक्षण, नौकरी, वृद्धावस्था पेंशन तक सेवा के लिए कटिबद्ध हैं और विकास के इन कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति हर गांव के समर्पित लोगों की सूची पंचायत अध्यक्ष के द्वारा चिन्हित कर तैयार की जा रही है और इस कार्य में गति लाने की जरूरत है. ताकि इस सूची को जल्द प्रदेश कार्यालय को सुपुर्द किया जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर पार्टी को सशक्त और धारदार बनाने का संकल्प लेते हुए आने वाले समय में सांसद से लेकर जिले के चारों विधान सभा में पार्टी उम्मीदवार के जीत के मार्ग को प्रशस्त करना है.


इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, केदार प्रसाद सिंह, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, पंचायत अध्यक्ष शेखर कुमार सिंह, कृष्ण कुमार झा, समसपुर के मुखिया मनेलाल सिंह, हिमांशु कुमार, अमित कुमार, सुधांशु कुमार, मिथुन कुमार, वीरेन्द्र सिंह, रामप्रवेश पटेल, पकरैल के सरपंच डॉ.प्रमोद कुमार सिंह, कृष्णकांत गुप्ता, अशोक सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनोज पटेल, वालेश्वर सिंह, कृष्णदेव कुमार, उप सरपंच मुकेश शर्मा, अनिल सिंह, नागेश्वर सिंह, सिकेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, अशोक पासवान, नागेन्द्र साह, प्रेम कुमार सिंह, सुभाष सिंह, विद्यानन्द सिंह, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, नरेश सिह, मुकेश सिंह, पृथ्वीराज सिंह, राजवीर सिंह, प्रह्लाद पटेल, मैरा के राजीव पटेल, जितेन्द्र पटेल, गोपाल सिंह, कृष्णदेव सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, उत्तम सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा एनडीए को पड़ न जाये भारी, चिराग पासवान के पास भी जवाब नहीं

बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा एनडीए को पड़ न जाये भारी, चिराग पासवान के पास भी जवाब नहीं

error: Content is protected !!