Breaking News

24 जून तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

लाइव खगड़िया : अग्निपथ योजना पर बढ़ते विरोध के बीच एक बड़ी खबर है. जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों सहित महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों को 20 जून से लेकर 24 जून तक के लिए बंद रखने का निर्देश जारी किया है. बताया जाता है कि विभिन्न संगठनों के द्वारा आहूत भारत बंद एवं विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक गतिविधियों की संभावना को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा मद्देजर यह फैसला लिया गया है और इस संबंध में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने जिले के सरकारी व निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों को 20 जून से 24 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. बताया जाता है कि विभिन्न संगठनों के द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद एवं प्रदर्शन को देखते हुए उग्र एवं हिंसक गतिविधियों से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिससे छात्रों के सुरक्षा पर खतरा की संभावना उत्पन्न हो सकती है और इसी संभावनाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक गतिविधियों को 5 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!