Breaking News

लापता कन्हैया के सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर निकाला गया जुलूस

लाइव खगड़िया : बीते बुधवार से ई-रिक्शा सहित लापता कन्हैया के सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर ई-रिक्शा चालकों व ग्रामिणों का आंदोलन मंगलवार को भी युवा राजद के महासचिव चंदन यादव के नेतृत्व में जारी रहा.इस क्रम में गुमशुदा कन्हैया के गांव संसारपुर से बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक व ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए संसारपुर मैदान पहुंचे.जहां एक सभा का आयोजन किया गया.जिसके उपरांत वहां से से ई-रिक्शा चालक व ग्रामीणों के द्वारा एक जुलूस निकाला गया.जो संसारपुर, परमानन्दपुर होते हुए कोशी कॉलेज रोड,कचहरी रोड,हॉस्पीटल रोड चौक,मथुरापुर,सन्हौली चौक का भ्रमण करते हुए रेलवे फ्लाई ऑवर क्रास करते हुए राजेन्द्र चौक पहुंचा.जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.मौके पर राजद नेता चंदन यादव ने अपने संबोधन में सात दिनों से लापता कन्हैया उर्फ रणवीर कुमार के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मामले का उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग किया.वहीं उन्होंने कहा कि जिले में बढते अपराध से जिलेवासियों का धैर्य जबाव देने लगा है.साथ ही उन्होंने कन्हैया की बरामदगी तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने की बात कहते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के बाद जिला बंद,बिहार बंद व विधान-सभा घेराव जैसा चरणबद्ध आंदोलन जारी जायेगा.मामले की जानकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी दिये जाने की बातें भी कही गई.मौके पर लापता युवक के परिजनों सहित ग्रामीण रूपेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह,रितेश कुमार,सुबोध कुमार,पंकज साह,शुभांकर यादव,गुलशन यादव,सौरभ कुमार,सुधीर कुमार,रौशन कुमार,लाल साहेब पासवान,कैलू पासवान,राजेश साह आदि मौजूद थे.

यह भी पढें : अद्भूत होगा वो नजारा जब 93 वर्षीय फूलझड़ी देवी देंगी तिरंगे को सलामी

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!