Breaking News

आंधी-बारिश ने बढ़ा दी किसानों की परेशानी, केले की फसल को भारी नुकसान

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी से फसलों को व्यापक क्षति पहुंचा है और बड़े पैमाने पर केला के फसल को भी नुकसान हुआ है. आंधी से किसानों के सैकड़ों एकड़ में लगा केले का पौधा व फल जमींदोज हो चुका है. जिससे किसानों की कमर टूट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के शेर चकला, देवरी, अगुआनी कुल्हडिया, कोलवारा, मड़ैया बैसा, बिठला, नयागांव, कबेला, कन्हैयाचक, करना समेत अन्य गांव के सैंकड़ों किसान केला की खेती पर निर्भर थे और आंधी ने उनके अरमानों को ही उड़ा डाला है.

अगुआनी के केला उत्पादक किसान चंद्र भूषण सिंह, राकेश सिंह, शंभू भूषण सिंह, पंकज सिंह, राजेश कुमार झा, गोपाल यादव ने बताया कि आंधी के कारण खेत में लगे 60 प्रतिशत से अधिक पौधे गिर गए हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है और स्थिति ऐसी बन आई है कि साहुकार एवं बैंकों से लिए गए ऋण को भी चुकाना मुश्किल हो जाएगा‌. बता दें कि अधिकतर केला के पौधों में फल लग चुका था और आगामी 2 माह में फल पूरी तरह से तैयार हो जाता. लेकिन ऐन वक्त पर आई आंधी ने किसानों को झकझोर दिया है. आंधी से आम एवं लीची के फल को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है‌. बता दें कि आम एवं लीची के अधिकतर बगीचे व्यापारी पट्टे पर ले चुके थे. ऐसे में उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों ने सरकार व कृषि विभाग से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इस बावत प्रखंड कृषि पदाधिकारी बुद्धन महतो ने कहा है कि आंधी क़से फसल को व्यापक पैमाने पर क्षति पहुंची है‌ और विभागीय प्रावधान के मुताबिक कृषि समन्वयक एवं सलाहकार को क्षति का आंकलन एवं फोटोग्राफी करने का निर्देश दिया गया है. जिसको लेकर कई पंचायतों में कार्य भी शुरू हो चुका है.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!