Site icon Live Khagaria

41वें स्थापना दिवस पर जश्न में डूबा खगड़िया

लाइव खगड़िया : ‘नदियों के नैहर’ के नाम से प्रसिद्ध खगड़िया जिला आज अपना 41वां स्थापना दिवस मना रहा है. 10 मई 1981 को इसे एक जिला दर्जा मिला था. स्थापना दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया और जिले भर में जश्न का माहौल रहा. इस क्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई. समाहरणालय में भी केक काटा गया. साथ ही खेल भवन में शतरंज प्रतियोगिता, इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता, जेएनकेटी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता सहित निबंध व क्विज प्रतियोगिता, ट्राइसाईकिल का वितरण जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

जदयू कार्यालय में केक काट मनाया गया जश्न

जदयू के कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय में जिले के स्थापना दिवस पर पार्टी के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल के द्वारा केक काटा गया. वहीं जश्न का माहौल रहा. मौके पर
जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने जिला स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. वहीं उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले और उसके बाद से अबतक यदि खगड़िया का मूल्यांकन किया जाए तो बहुत कुछ परिवर्तन नजर आता है. जिले की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक उन्नति हुआ है. साथ ही खगड़िया के ऐतिहासिक धरोहरों के कायाकल्प के लिए व सुन्दर, विकसित व मॉडल खगड़िया के लिए सरकार कटिबद्ध है.

इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, योगेन्द्र सिंह, पंकज कुमार पटेल, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, रामविलाश महतों, उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, रामजतन सिंह, कार्यालय सचिव राजीव ठाकुर, अजय कुमार साह आदि उपस्थित थे.

जिला हॉकी संघ के द्वारा हॉकी मैच का आयोजन


जिला हॉकी के द्वारा स्थापना दिवस पर कोशी कॉलज के मैदान में मैच का आयोजन किया गया. इसके पूर्व खिलाड़ियों ने कोशी कॉलेज मैदान में स्वछता अभियान चलाया. तत्पश्चात सबजूनियर बालिका और बालक वर्ग का मैच का आयोजन वरीय हॉकी खिलाड़ी नीतीश कुमार के नेतृत्व में किया गया. मैच में सबजूनियर बालिका वर्ग ने 4-0 से बालक वर्ग को पराजित किया. बालिका वर्ग की ओर से नेहा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, छोटी कुमारी व सपना कुमारी ने गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिलाई. मैच में अंपायरिंग की भूमिका में दिलखुश कुमार तथा शिव्यांशु थे. जबकि टेक्निकल टेबल पर अजय कुमार ने भूमिका निभाया.

मैच के बाद ख़िलाड़ियों के द्वारा केक काटकर जिले के स्थापना दिवस को सेलिब्रेट किया गया. मैच में नेहा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, प्रीति कुमारी, चांदनी कुमारी, नंदनी कुमारी, सपना कुमारी, छोटी कुमारी, लक्षणि कुमारी, साक्षी कुमारी, कंचन कुमारी, सिमरन कुमारी, ऋतिक कुमार, रवि किशन कुमार, सूधांशू कुमार, सत्यम कुमार, आयुष कुमार, देवराज, दिलखुश, दिव्यांशु, संदीप कुमार, प्रियांशु कुमार, सोमनाथ कुमार चौरसिया, शिवम कुमार, सूर्यश कुमार, कृष कुमार, गोलू कुमार,मनीष कुमार, सोलू कुमार ने भाग लिया. जबकि मौके पर निरंजन कुमार व रजनीश कुमार उपस्थित थे.

Exit mobile version