Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मियों ने दिया धरना, निकाली रैली

लाइव खगड़िया : बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर जिले में रविवार को संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया. वहीं महासंघ के नेताओं ने बताया कि अल्प मानदेय पर कार्यरत संविदा, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत कर्मियों की सेवा को स्थायी कर उन्हें वेतनमान देने, निरर्थक बर्खास्त किये गये संविदा कर्मियों को सेवा में पुनर्वापसी जैसी मांगों को लेकर संविदा कर्मी आंदोलनरत हैं. इस क्रम में शहर के चिल्ड्रेन पार्क से रैली निकाली गई. जिसके उपरांत समाहरणालय के समीप धरना दिया गया.

धरना स्थल पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता, मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी व जिला प्रमुख आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से बिहार सरकार के विभिन्न दफ्तरों में संविदा कर्मी कार्य कर रहे हैं. लेकिन मानदेय, प्रोत्साहन राशि आधारित नियोजन नीति आधुनिक गुलामी की जंजीर है. जिससे लाखों युवाओं का उज्जवल अंधकारमय है. नियोजित कर्मियों को ठेका – संविदा मजदूरी उन्मूलन एवं विनियनमन कानून अथवा भारतीय संविधान में प्रावधानित समान काम के बदले समान वेतन और सामाजिक सुरक्षा आदि जैसी देय सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है और उन्हें केन्द्रीय न्यूनतम मजदूरी तक भी नहीं दिया जाता है. जबकि लेबर एक्ट में प्रावधान है कि पांच वर्ष से ज्यादा समय तक नौकरी की स्थिति में कर्मियों को परमेन्ट ऑफ ग्रेच्यूटी मिलना चाहिए. दूसरी तरफ संविदा कर्मियों को अपने नियोजन अनुबंध या अन्य कोई कानूनी सुरक्षा उपलब्ध नहीं है.

मौके पर बताया गया कि महासंघ की सरकार से संविदा, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत कर्मियों की सेवा स्थायीकरण कर वेतनमान देने की मांग है. साथ ही निर्थक बर्खास्त संविदा कर्मियों को सेवा में पुनर्वापसी, ससमय वेतन, मानदेय, प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं करने की स्थिति में प्रतिदिन दस प्रतिशत ब्याज के हिसाब से जुर्माना का प्रावधान जैसी मांगें शामिल है. वहीं बताया गया कि 01 को मजदूर दिवस के अवसर पर पटना में विशाल महारैली व महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कार्यपालक सहायक संघ के जिला अध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती, आईसीडीएस कर्मी संघ की जिला अध्यक्ष नविता कुमारी, एलएस मीनाक्षी श्री, प्रतिमा कुमारी व आईसीडीएस के जिला सचिव विपीन कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.

मौके पर विकास मित्र संघ के जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार राम, महासचिव के महासचिव मधुसूदन कुमार, कार्यपालक सहायक संघ के अविनाश कुमार व संतोष आर्या, एलएस मणिप्रभा अणु, लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, पूनम, रचना कुमारी, सुरेन्द्र दास, विनीत कुमार, सुधीर कुमार सुमन, आवास कर्मी संघ के निलेश कुमार, गणित कुमार, अशोक मरांडी, सुनील कुमार, चुनचुन सिंह, नवेश कुमार, राकेश कुशवाहा, राजीव कुमार, उदय पासवान, आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका सीता कुमारी, ईशा देवी, सविता देवी, एलएस रेणु कुमारी, नूतन कुमारी, सुमन कुमार, विकास मित्र कुमारी ममता, प्रवीण कुमार, विजयेन्द्र कुमार दास, राजकिशोर दास, बेबी कुमारी, राज कुमार सदा, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, हरिवंश कुमार, सूर्यवंश कुमार, सोमेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!