Breaking News

स्कूल के पहुंच पथ पर अतिक्रमण के विरोध में छात्र व शिक्षक उतरे सड़क पर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय भरसो के पहुंच पथ पर अतिक्रमण के विरोध में शुक्रवार को विद्यालय के दर्जनों छात्र व शिक्षक जीएन बांध पर बैठकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रशासन से रास्ता को खुलवाने की मांग करने लगे. मामले को लेकर बताया गया है कि करीब तीन-चार दिनों पूर्व ही एक व्यक्ति ने रास्ते को अतिक्रमित करते हुए इसे पूर्णरूपेण बंद कर दिया गया. जिसकी सूचना लिखित रूप से विद्यालय के प्रधान रंजीत कुमार ने अंचल अधिकारी अंशु प्रसून को दिया था. लेकिन पदाधिकारी ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. बताया जाता है कि इस दौरान शिक्षक सहित छात्र बगल के निजी जमीन में वैकल्पिक रास्ता तलाश कर विद्यालय आते-जाते रहे. लेकिन शुक्रवार को संबंधित व्यक्ति ने अपनी निजी जमीन से होकर विद्यालय आने-जाने पर रोक लगा दिया. ऐसे में पूर्णरूपेण रास्ता बाधित होने के बाद शिक्षक एवं छात्र सड़क पर बैठ गए. वहीं सड़क अतिक्रमित करने के मुद्दे को लेकर नारेबाजी की गई.

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालय के सड़क अतिक्रमण की जानकारी पूर्व में ही सीओ को दिया गया था. लेकिन सीओ द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया. जिसके उपरांत अंचल अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. मामले पर प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया हे कि सीओ ने तीन दिन के अंदर मामले को सुलझा देने का आश्वासन दिया है. उधर परबत्ता सीओ अंशु प्रसून ने बताया हे कि जानकारी मिलते ही वे उस जगह पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बाधित रास्ते को खुलवाया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल के रास्ते को लेकर स्थानीय स्तर पर कुछ दिक्कतें हैं, जिसके निराकरण के लिए जमीन की मापी कराने के निर्देश अंचल अमीन को दी गई है.

Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!